Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन धार्मिक यात्रा पर उत्तराखंड पहुंचीं, ऋषिकेश में की पूजा अर्चना

Social Share

ऋषिकेश (उत्तराखंड), 15 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदाबेन मोदी एक बार फिर तीर्थ नगरी ऋषिकेश की धार्मिक यात्रा पर हैं। यहां उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर में अपने भाई व भाभी के साथ अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर पूजा अर्चना की। जशोदाबेन अभी कुछ दिन और ऋषिकेश में ही रहेंगी।

गौरतलब है कि जसोदाबेन का ऋषिकेश से विशेष लगाव रहा है। उनके पारिवारिक गुरु महामंडलेश्वर अभिरामदास त्यागी महाराज का ऋषिकेश माया कुंड में श्री रामानंद संत आश्रम स्थित है। इस बार जशोदाबेन हरिद्वार रोड स्थित श्री काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर पहुंचीं। पूर्व दायित्वधारी भगत राम कोठारी परिवार की मेजबानी में मंदिर में पूजा अर्चना के साथ भगवान शिव का अभिषेक किया और गंगा मैया से आशीर्वाद प्राप्त किया।

कोठारी परिवार की ओर से भगतराम कोठारी और उनकी धर्मपत्नी चारु कोठारी ने अंगवस्त्र पहनाकर जशोदाबेन का स्वागत किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जशोदाबेन अपने भाई के साथ धार्मिक यात्रा पर ऋषिकेश पंहुची हैं। अभी कुछ दिन वह ऋषिकेश ऋषिकेश में ही प्रवास करेंगी।

Exit mobile version