Site icon Revoi.in

पीएम मोदी का तीसरा शपथ ग्रहण समारोह 8 जून को संभावित, कैबिनेट ने 17वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश की

Social Share

नई दिल्ली, 5 जून। लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 17वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश कर दी, जिसका कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है।

इस बीच पार्टी सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के संभावित किंगमेकर तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के गठन और शपथ ग्रहण को हरी झंडी दे दी है। गठबंधन की बैठक के दौरान दोनों दलों द्वारा भाजपा को समर्थन का औपचारिक पत्र सौंपने की उम्मीद है।

सूत्रों का यह भी कहना है कि पीएम मोदी का तीसरा शपथ ग्रहण समारोह आठ जून को होने की प्रबल उम्मीद है। यदि एनडीए सरकार बनाती है तो पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता पाने वाले दूसरे नेता होंगे। दिवंगत पं. नेहरू ने 1962 में लगातार तीसरी बार सत्ता संभाली थी।

अंतिम चुनाव परिणाम पर एक नजर

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के अनुसार, भारत निर्वाचन आयोग ने सभी 543 लोकसभा सीटों के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इनमें भाजपा ने 240 सीटें और कांग्रेस ने 99 सीटें जीती हैं। भाजपा की सीटों की संख्या (240) 2019 की 303 और 2014 की 282 सीटों की तुलना में बहुत कम थी और वह 2014 के बाद पहली बार अकेले दम बहुमत का आंकड़ा (272) नहीं जुटा सकी।

वहीं कांग्रेस ने मजबूत वृद्धि दर्ज की और 2019 में 52 और 2014 में 44 सीटों की तुलना में 99 सीटें जीतीं। कांग्रेस की अगुआई में I.N.D.I.A. ब्लॉक ने कड़ी प्रतिस्पर्धा पेश करते हुए और एग्जिट पोल के सभी पूर्वानुमानों को झुठलाते हुए 233 सीटें हासिल कीं।

NDA और I.N.D.I.A. ब्लॉक की बैठकें आज

हालांकि पीएम मोदी ने तीसरा कार्यकाल हासिल कर लिया है, लेकिन भाजपा को अपने गठबंधन में अन्य दलों जद (यू) प्रमुख नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के समर्थन पर निर्भर रहना होगा। इस बीच एनडीए नेताओं की आज शाम पीएम मोदी के आवास पर बैठक होने वाली है। वहीं I.N.D.I.A. ब्लॉक की भी आज ही मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक होनी है, जिसमें गठबंधन के नेता आगे की रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे।