Site icon hindi.revoi.in

B20 सम्मेलन में पीएम मोदी का सुझाव : साल का एक दिन ‘अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता सेवा दिवस’ के रूप में मनाया जाए

Social Share

नई दिल्ली, 27 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योग जगत से उपभोक्ता अधिकारों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है। उन्होंने साल में एक दिन ‘अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता सेवा’ दिवस के रूप में मनाने का सुझाव देते हुए कहा है कि उद्योग जगत को उपभोक्ता अधिकारों का जश्न मनाने के बजाय उपभोक्ता केंद्रित बनने पर ध्यान देना चाहिए।

पीएम मोदी ने रविवार को यहां B20 (बिजनेस20) भारत शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में त्योहारों का मौसम चंद्रयान-3 के चांद पर पहुंचने के साथ 23 अगस्त को ही शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान भारत ने टीकों का उत्पादन बढ़ाकर करोड़ों लोगों का जीवन बचाया है।

पांच साल के दौरान करीब 13.5 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया

उन्होंने कहा, ‘पिछले पांच साल के दौरान करीब 13.5 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है। आज भारत वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला का महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमने अफ्रीकी संघ को जी20 का स्थायी सदस्य बनने का न्योता दिया है। भारत हरित ऊर्जा पर विशेष ध्यान दे रहा है। हम हरित हाइड्रोजन में सौर ऊर्जा की सफलता को दोहराने का प्रयास कर रहे हैं।’

बी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 25 से 27 अगस्त तक किया गया है। इस शिखर सम्‍मेलन का विषय आर.ए.आई.एस.ई. – जिम्मेदार, त्वरित, अभिनव, दीर्घकालीन और न्यायसंगत कारोबार है। इसमें लगभग 55 देशों के 1,500 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

Exit mobile version