Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी का 7-8 जुलाई को 4 राज्यों का तूफानी दौरा, लगभग 50 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे

Social Share

नई दिल्ली, 4 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात व आठ जुलाई को चार राज्यों – छत्तीसगढ़, यूपी, तेलंगाना और राजस्थान के तूफानी दौरे पर रहेंगे। पीएमओ के सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी पांच शहरों – रायपुर, गोरखपुर, वाराणसी, वारंगल और बीकानेर में लगभग एक दर्जन कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान वह लगभग 50,000 करोड़ रुपये की लगभग 50 परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

गोरखपुर में 3 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, सात जुलाई को पीएम मोदी दिल्ली से रायपुर जाएंगे, जहां वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वह गोरखपुर जाएंगे, जहां गीता प्रेस के कार्यक्रम में शामिल होने के अलावा तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे।

अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रात्रि प्रवास करेंगे

पीएम मोदी गोरखपुर से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे, जहां वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद वहीं रात्रि प्रवास करेंगे। आठ जुलाई को पीएम मोदी वाराणसी से तेलंगाना के वारंगल और फिर राजस्थान के बीकानेर के दौरे पर जाएंगे।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश को छोड़कर बाकी तीन राज्यों में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए पीएम मोदी का यह प्रस्तावित दौरा भाजपा के लिए काफी अहमियत रखता है।

Exit mobile version