Site icon Revoi.in

पीएम मोदी की काशी की जनता से विशेष अपील, वीडियो में बोले – पहले मतदान फिर जलपान…

Social Share

वाराणसी, 30 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जून को प्रस्तावित लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान से पहले अपनी संसदीय क्षेत्र काशी की जनता को विशेष तौर पर संबोधित किया है और सोशल मीडिया मंच X पर एक वीडियो जारी करते हुए अपने वोटरों से भोजपुरी अंदाज में अपील की है।

पीएम मोदी ने वीडियों ने कहा, ‘मुझे याद है, मेरे नामांकन वाले दिन युवा पीढ़ी बहुत उत्साहित थी। अब यही उत्साह हर बूथ पर दिखे, मेरा यही आग्रह है। अब काशी के विकास को नई ऊंचाई देने का अवसर है। ये तभी हो पाएगा, जब काशी के लोग एक जून को अधिक से अधिक मतदान करेंगे। काशी के युवा, नारी शक्ति और किसानों से विशेष आग्रह है। आप लोगों का एक-एक वोट मेरी शक्ति को बढ़ाएगा, मुझे नई ऊर्जा देगा। आप लोगों को याद रखना है कि पहले मतदान फिर जलपान।’

आपके याद रखे के हौ, पहले मतदान….

प्रधानमंत्री ने भोजपुरी में लोगों से मतदान स्थल पर पहुंचने की अपील की। साथ ही ज्यादा से ज्यादा मतदान करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान….। पीएम मोदी ने भोजपुरी में कहा, ‘काशी के हमरे परिवार के लोगन के हमार प्रणाम। लोकसभा चुनाव के मतदान दिन आहिल गइ हौ, हमरे लिए काशी भक्ति, शक्ति और विरक्ति का नगरी हौ, यह विश्व की सांस्कृतिक राजधानी हौ। संगीत और शास्त्रार्थ की धरती हौ, ई नगरी की प्रतिनिधि होना बस बाबा विश्वनाथ की असीम कृपा आप काशीवासियों के आशीर्वाद से ही संभव हौ।’

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘बाबा विश्वनाथ का भव्य धाम, रिंग रोड का प्रोजेक्ट, बनारस के रेलवे स्टेशन का विकास, गंगा घाट के विकास से रोपवे प्रोजेक्ट तक हर योजना काशी ही नाही पूरे पूर्वांचल के विकास से जोड़ले हौ। अब ई विकास की गति आपके वोट से आगे बढ़े वाली हौ। काशी पिछले दस वर्ष में युवा कल्याण और विकास की राजधानी बन गइल हौ।’

उन्होंने कहा, ‘सांसद खेल प्रतियोगिता में आप लोगन का उत्साह हम देखले रहली। सिगरा और गंजारी के स्टेडियम हौ। बनास डेयरी और किसान के ले राजातालाब में पेरिसेबल कार्गो सेंटर की सुविधा हो। काशी के लाखों लोगन के मोतियाबिंद का इलाज हौ। पर्यटन विकास के शहर में बढ़त रोजगार हौ, हर योजना में हर अभियान से काशी के युवा पीढ़ी के महिलाओं के किसान के नई शक्ति मिलत हौ।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमके याद ह हमरे नामांकन के दिन युवा पीढ़ी कैसे एक अलग उत्साह में रहल। अब यही उत्साह हर बूथ में दिखे, हमार यही आग्रह हौ। साथियों अब काशी के विकास के नई ऊंचाई देवे का अवसर हौ। ई तभई हो पाई, जब काशी के लोग एक जून को ज्यादा से ज्यादा मतदान करिहौ। काशी के युवा, नारी शक्ति और किसानन से विशेष आग्रह हौ।’

वीडियो के अंत में उन्होंने कहा, ‘आप लोगन का एक-एक वोट हमार शक्ति बढ़ाई, हमे नई ऊर्जा देहि। आप लोगन के समाज के हर परिचित काशी के हर बुजुर्ग क वोट करावे के हौ। आपके याद रखे के हौ, पहले मतदान फिर जलपान। एक बार फिर मतदान पर्व के लिए काशी के हमार परिवार के हमारी ढेर सारी शुभकामनाएं।’