Site icon Revoi.in

गुजरात चुनाव : भाजपा के प्रचार अभियान में खूब हिट हो रहा पीएम मोदी का नारा – ‘आ गुजरात में बनाव्यु छे’

Social Share

अहमदाबाद, 23 नवम्बर। विधानसभा चुनाव के दौरान वर्तमान गुजरात से हर गुजराती को जोड़ने की कोशिश के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिया गया चुनावी नारा खूब हिट साबित हुआ है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों के अनुसार अब तक 34 लाख से अधिक लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी सेल्फी और वीडियो अपलोड कर इसमें भागीदारी की है।

गुजरात विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद अपने गृह राज्य में पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने गुजराती में नया नारा दिया – ‘आ गुजरात में बनाव्यु छे (यह गुजरात मैंने बनाया है)।’ इतना ही नहीं उन्होंने अपने 25 मिनट लंबे भाषण में लोगों से कई बार यह नारा भी लगवाया।

उन्होंने कहा था, “आदिवासी हों या मछुआरे, ग्रामीण हों या शहरी, प्रत्येक गुजराती आज विश्वास से भरा है। इसलिए हर गुजराती कहता है ‘आ गुजरात में बनाव्यु छे’। लोगों ने अपनी कड़ी मेहनत से यह राज्य बनाया है।’’ प्रधानमंत्री के इस नारे के बाद भाजपा की गुजरात इकाई ने अगले दिन इस नारे को चुनाव प्रचार में शामिल कर अभियान चलाने की शुरुआत की थी।

भाजपा सूत्रों ने बताया कि अब तक 34 लाख से अधिक लोग इस नारे के साथ अपनी सेल्फी और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों और ‘नमो एप’ पर इसे साझा कर चुके हैं और इस अभियान से जुड़ चुके हैं। राज्यभर में भाजपा द्वारा बनाए गए सेल्फी केंद्रों पर लाखों लोगों ने सेल्फी खिंचवाई और इस अभियान में भागीदारी की।

भाजपा के एक नेता ने कहा, “यह नारा तुरंत हिट हो गया। कई लोगों को यह 2019 के लोकसभा चुनावों के सुपरहिट नारे ‘मैं भी चौकीदार’ की याद दिलाता है। लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि लोग वास्तव में नारे की भावना से जुड़े हुए हैं।’’ उन्होंने दावा किया कि यह नारा ऑनलाइन के साथ-साथ धरातल पर भी ‘जोरदार हिट’ साबित हुआ है।