पटना, 25 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार की चुनावी रैलियों में विपक्षी गठबधंधन I.N.D.I.A. के घटक दलों – राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने काराकाट में कहा कि आरजेडी और कांग्रेस के राज में नक्सलियों ने सभी को डराकर रखा था। लेकिन आज नक्सलियों की पुरजोर तरीके से सफाई चल रही है।
‘बिहार को लूटने वालों को एनडीए सरकार छोड़ेगी नहीं‘
पीएम मोदी ने कहा, ‘इंडी गठबंधन वाले धमकी देते थे कि बड़े भ्रष्टाचारियों पर हाथ डाले तो मोदी की कुर्सी हिला देंगे, लेकिन मोदी डरता नहीं है। जिसने गरीब लूटा है, उसे जेल जाना पड़ेगा, जेल में जीना पड़ेगा। मैं गारंटी दे रहा हूं, जिन्होंने बिहार के गरीबों को लूटकर नौकरी के बदले जमीन लिखवाई है, उनका भी जेल जाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। बिहार को लूटने वालों को एनडीए सरकार छोड़ेगी नहीं।’
इंडी गठबंधन वाले बिहार व बिहारियों के अपमान के खिलाफ आवाज तक नहीं उठाते
प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले बिहार और बिहारियों के अपमान के खिलाफ आवाज तक नहीं उठाते। लालटेन लेकर जो मुजरा करने वाली जमात है, ये बिहारियों के अपमान के बाद भी कांग्रेस के चरण चूम रही है। कांग्रेस के खिलाफ़ एक शब्द भी बोलने को तैयार नहीं है। RJD में हिम्मत नहीं कि वह बिहारियों के अपमान पर कांग्रेस को एक भी शब्द बोल पाए।
वहीं पटना के बिक्रम में भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बिहार के इतिहास पर जोर दिया और कहा, ‘बिहार ने एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है। हमारा संविधान कहता है कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा। बाबा साहेब अंबेडकर भी यही कहते थे।’
‘जब तक जिंदा हूं, आरक्षण का हक छीनने नहीं दूंगा‘
इंडी गठबंधन पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आरजेडी और कांग्रेस के लोग मुसलमानों को आरक्षण देना चाहते हैं। वर्ष 2024 के चुनाव में जब मैंने इन दलों की साजिश का पर्दाफाश किया तो इनकी एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण विरोधी करतूतें सामने आ रही हैं। लेकिन मैं मोदी की गारंटी देता हूं कि अति पिछड़ा, ओबीसी, एससी और एसटी का हक उस समय तक नहीं छीनने दूंगा, जब तक मैं जिंदा हूं।’
उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए संविधान सर्वोपरि है। मैं एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण के साथ खड़ा हूं और खड़ा रहूंगा। जब तक जान है, लड़ता रहूंगा।’ सभा में उत्साहित जनता को देखते हुए उन्होंने कहा कि चार जून के लिए मनेर के लड्डू तैयार रखिए। चुनाव के नतीजों का एग्जिट पोल चालू हो गया है। I.N.D.I.A. वाले गालियां दें, मतलब साफ है कि एनडीए की सफलता का एग्जिट पोल आ गया है। चार जून को नया रिकॉर्ड बनेगा। यहां के लड्डू में बड़ी ताकत होती है।’
‘लालटेनियों ने बिहार में अंधेरा फैलाया है, ये सिर्फ एक ही घर में रोशनी करती है‘
राजद पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में लालटेनिया लेकर घूम रहे हैं। लालटेनियों ने बिहार में अंधेरा ही फैलाया है। ये लालटेन सिर्फ एक ही घर में रोशनी करती है। चारों तरफ अंधेरा हो जाए तो हो जाए। तीस साल में इसने एक ही घर में रोशनी की और चारों तरफ अंधेरा किया। दूसरे के बेटे-बेटियों को पूछते तक नहीं हैं।
‘यह चुनाव सांसद चुनने का नहीं, बल्कि देश का पीएम चुनने का इलेक्शन‘
पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनाव सांसद चुनने का नहीं, बल्कि देश का पीएम चुनने का इलेक्शन है। भारत को ऐसा पीएम चाहिए, जो इस दमदार देश का दम दुनिया के सामने दमखम के साथ रख सके। उन्होंने लोगों से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के पक्ष में वोट देकर मोदी को जीत दिलाने की अपील की।