Site icon hindi.revoi.in

आंध्र प्रदेश में पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध, हेलीकॉप्टर के सामने दिखे काले गुब्बारे, 4 कांग्रेसी कार्यकर्ता गिरफ्तार

Social Share

विजयवाड़ा, 4 जुलाई। पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक की घटना के अभी कुछ माह ही बीते हैं, तब तक सोमवार को आंध्र प्रदेश में भी उनकी सुरक्षा में सेंध लगाई गई। इस घटना में अब तक चार कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है।

विजयवाड़ा में पीएम के हेलीकॉप्टर के सामने काले रंग के गुब्बारे देखे गए

दरअसल, आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एयरपोर्ट से उड़ान भरने के दौरान पीएम के हेलीकॉप्‍टर से नजदीक काले रंग के गुब्‍बारे देखे गए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनूठे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया और हवा में ये काले गुब्बारे छोड़े।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक निर्माणाधीन इमारत से काले गुब्बारे उड़ाए

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विजयवाड़ा कांग्रेस कार्यकर्ता राजीव को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उन पर यह प्रदर्शन की योजना बनाने का आरोप है। बताया जा रहा है कि जैसे ही पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर ने विजयवाड़ा से भीमावरम के लिए उड़ान भरी तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक निर्माणाधीन इमारत से काले गुब्बारे उड़ाए।

मोदी गो बैक के नारे भी लगाए

आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के डीएसपी विजय पाल ने बताया, ‘इस मामले में कुल चार कांग्रेसी गिरफ्तार हो चुके हैं। कुछ और की गिरफ्तारी बाकी है। चारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कोर्ट में पेश किया जाएगा।’ पुलिस ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि पीएम मोदी के गन्नावरम आगमन के दौरान कोई सुरक्षा चूक नहीं हुई। पीएम के उड़ान भरने के पांच मिनट बाद गुब्बारे उड़ाए गए। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी गो बैक के नारे भी लगाए।

बता दें कि पीएम मोदी सोमवार को भीमावरम में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने पूर्वाह्न 10.10 बजे हैदराबाद से विशेष विमान से गन्नावरम स्थित विजयवाड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी। यहां से पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से भीमावरम के लिए रवाना हुए और पूर्वाह्न 11 बजे भीमावरम में महान स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की प्रतिमा का अनावरण किया।

पुलिस का स्पष्टीकरण – सुरक्षा का कोई उल्‍लंघन नहीं हुआ

विजयवाड़ा के गन्‍नावरम एयरपोर्ट से टेकऑफ के तुरंत बाद सामने आए विजुअल्‍स में गुब्‍बारों को पीएम मोदी के हेलीकॉप्‍टर के नजदीक देखा जा सकता है। वैसे पुलिस का कहना है कि सुरक्षा का कोई उल्‍लंघन नहीं हुआ और यह गुब्‍बारे पीएम के रवाना होने के करीब पांच मिनट बाद एयरपोर्ट से करीब साढ़े चार किलोमीटर दूर छोड़े गए।

जिस एयरपोर्ट से पीएम मोदी के हेलीकॉप्‍टर ने उड़ान भरी थी, वहां कुछ कांग्रेस नेता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। ये हाथ में काले रंग के गुब्‍बारे और तख्तियां लिए थे और पीएम के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।

पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा में लगी थी सेंध

गौरतलब है कि इससे पहले पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी सेंध का मामला सामने आया था। तब पीएम मोदी पठानकोट में रैली करने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनका काफिला किसान आंदोलन से जुड़े प्रदर्शनकारियों ने रोक लिया था। प्रदर्शनकारियों के बीच घिरा पीएम मोदी का सुरक्षा काफिला वहां से लौट गया था। इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार से जवाब भी मांगा था। बाद में पंजाब की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने इसको लेकर खेद भी जताया था।

Exit mobile version