Site icon Revoi.in

पीएम मोदी की हुंकार – ‘जब तक जिंदा हूं, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने दूंगा’

Social Share

सिसई (गुमला), 4 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को झारखंड के गुमला जिले के सिसई में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए हुंकार भरी -‘जब तक जिंदा हूं, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने दूंगा।’ यह क्षेत्र लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में आता हैं, जहां से भाजपा ने समीर उरांव को उम्मीदवार बनाया है।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा – ‘जब संविधान बना, उस समय बाबा साहेब अंबेडकर और सबने मिलकर तय किया था कि हमारे देश में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा। दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों को संविधान के तहत आरक्षण मिलेगा। लेकिन कांग्रेस आपका हक छीनकर, संविधान को तोड़-मरोड़कर मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है। आपका हक लूटना चाहती है, इसलिए बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। ये मोदी की गारंटी है – जब तक मोदी जिंदा है, मैं दलित, आदिवासी, ओबीसी के आरक्षण में से रत्तीभर भी चोरी नहीं करने दूंगा।’

‘कांग्रेस जो चश्मा पहनती है, उसमें सिर्फ मुस्लिम वोटबैंक दिखता है’

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस जो चश्मा पहनती है, उसमें एक ही वोटबैंक दिखता है – वो है मुस्लिम वोटबैंक। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इस नीति का बहुत बड़ा नुकसान हर किसी ने उठाया है जबकि भाजपा सबका साथ-सबका विकास की बात करती है। भाजपा सरकार की नीतियों में किसी के साथ भेदभाव नहीं होता। लेकिन कांग्रेस को ये करना ही नहीं है, समझने का तो सवाल ही नहीं है।