Site icon hindi.revoi.in

अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी का तंज – ‘जिनके खुद के खाते बिगड़े हुए हैं, वे भी हमारा हिसाब मांग रहे हैं’

Social Share

नई दिल्ली, 10 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर पिछले तीन दिनों से जारी चर्चा का जवाब देते हुए गुरुवार की शाम अपना संबोधन शुरू किया और एनडीएए सरकार के पिछले नौ वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाने के साथ कांग्रेस की अगुआई में विपक्षी दलों को जमकर लताड़ लगाई। चिर-परिचित अंदाज में विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘विपक्ष ने देश को निराशा के अलावा कुछ नहीं दिया, जिनके खुद के बही-खाते बिगड़े हुए हैं, वे भी हमसे हमारा हिसाब मांग रहे हैं।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘विपक्षी पार्टियां दिन-रात मुझे कोसती हैं और उनका फेवरेट डायलॉग है कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी, लेकिन मैं इनके अपशब्दों को अपना टॉनिक बना लेता हूं। इनका रवैया शुतुरमुर्ग जैसा हो गया है। भारत की तरक्की दुनिया को दूर से दिख रही है, विपक्ष यहां रहते हुए भी नहीं दिख पा रहा है क्योंकि अविश्वास और घमंड इनके रगों में रच-बस गया है। इसके लिए देश कुछ नहीं कर सकता।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पिछले तीन दिनों से अनेक वरिष्ठ सांसदों ने विचार व्यक्त किए हैं और सभी के विचार विस्तार से मुझ तक पहुंचे हैं। कुछ लोगों के विचार मैंने खुद भी सुने हैं। देश की जनता ने जो हमपर बार-बार विश्वास जताया है, उसका कोटि-कोटि का आभार जताते हैं। भगवान बहुत दयालु हैं और मैं इसे ईश्वर का आशीर्वाद मानता हूं कि उन्होंने विपक्ष को सुझाया और वो अविश्वासा प्रस्ताव लेकर आए।’

‘अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है, 2024 में भी हमारी रिकॉर्ड जीत होगी

उन्होंने विपक्ष को लपेटते हुए कहा, ‘2018 में भी वे अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे, उस समय भी मैंने कहा था कि ये सरकार का फ्लोर टेस्ट नहीं है, उनका ही फ्लोर टेस्ट है। विपक्ष के पास जितने वोट थे, अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के दौरान उससे भी कम वोट मिले। इसके बाद जब चुनाव हुए तो भाजपा की सीटें बढ़ीं और एनडीए की भी। अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है। इन लोगों ने तय कर दिया है कि 2024 में भी हमारी रिकॉर्ड जीत होगी।’

पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा, ‘अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष ने सही से चर्चा नहीं की। फील्डिंग विपक्ष ने लगाई, चौके-छक्के यहीं से (हमारी तरफ से) लगे। विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पर नो बॉल पर नो बॉल कर रहा है और सरकार की तरफ से सेंचुरी लगाई जा रही हैं। मैं विपक्ष से कहना चाहूंगा कि थोड़ी मेहनत करके आते। आपसे 2018 में कहा था कि मेहनत करके आना, लेकिन पांच साल में भी कुछ नहीं बदला।’

आम आदमी पार्टी का नाम लिए बिना पीएम ने कहा कि आप जुटे तो अविश्वास प्रस्ताव पर जुटे और अपने कट्टर भ्रष्ट साथी उनकी शर्त पर मजबूर होकर जुटे। इस अविश्वास प्रस्ताव पर भी आपने कैसी चर्चा की। आपके दरबारी भी बहुत दुखी हैं। ये हाल है आपका।’

Exit mobile version