Site icon hindi.revoi.in

राज्यसभा में विपक्ष की नारेबाजी के बीच पीएम मोदी का जवाब – ‘जितना कीचड़ उछालोगे, उतना कमल खिलेगा’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 9 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब दिया। हालांकि पीएम मोदी के भाषण के दौरान विपक्षी सांसदों ने जमकर नारेबाजी की और विपक्ष की ओर से लगातार ‘मोदी-अडानी भाई-भाई’ के नारे भी लगाए जाते रहे।

हमारी सफलता में आपके योगदान को भी नहीं भुलाया नहीं जा सकता

पीएम मोदी ने ऐसे में अपने भाषण के दौरान विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि ‘उनके पास कीचड़ था और मेरे पास गुलाल। जिसके पास जो भी था, उसे उसने उछाला। जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा। हमारी सफलता में आपके योगदान को भी नहीं भुलाया नहीं जा सकता है।’

YouTube video player

प्रधानमंत्री ने इस दौरान किसी का नाम लिए बिना कहा कि सदन में कुछ सांसदों की भाषा और व्यवहार भारत के लिए निराशा पैदा करती है। पीएम ने कहा, ‘इस सदन में जो कहा जाता है, देश उसे बहुत ध्यान से सुनता है। कुछ सांसद इस सदन का अपमान करते हैं।’

मल्लिकार्जुन खड़गे को पीएम मोदी का जवाब

पीएम मोदी ने कहा, ‘कल खड़गे जी शिकायत कर रहे थे कि मोदी जी बार-बार मेरे चुनावी क्षेत्र में आते हैं। मैं उन्हें कहना चाहता हूं – मैं आता हूं, वह तो आपने देखा, लेकिन आप यह भी देखे कि वहां 1 करोड़ 70 लाख जनधन बैंक अकाउंट खुले हैं। सिर्फ कलबुर्गी में ही 8 लाख से ज्यादा जनधन खाते खुले हैं।’

पीएम ने कहा, ‘इसे देखकर उनकी (मल्लिकार्जुन खड़गे) पीड़ा मैं समझता हूं। आप दलित की बात करते हैं। यह भी देखें कि उसी जगह दलित को चुनाव में जीत भी मिली। अब आपको जनता ही नकार दे रही है तो आप उसका रोना यहां रो रहे हैं।’

पीएम मोदी के भाषण की और अहम बातें

Exit mobile version