Site icon hindi.revoi.in

यूपी सहित पांच चुनावी राज्यों के कोविड वैक्सीन प्रमाणपत्रों पर फिर दिखेगी पीएम मोदी की तस्वीर

Social Share

नई दिल्ली, 26 मार्च। उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के साथ ही केंद्र सरकार कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्रों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर का प्रकाशन एक बार फिर शुरू करने की योजना बना रही है।

गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा और आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद गत आठ जनवरी को पांच राज्यों – उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, पंजाब और मणिपुर में टीकाकरण प्रमाणपत्रों से पीएम मोदी की तस्वीर हटा दी गई थी। हालांकि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव नहीं थे, वहां लोगों को दिए जा रहे कोविड-19 प्रमाणपत्रों में प्रधानमंत्री की तस्वीर अंकित थी।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने उपरोक्त पांच चुनावी राज्यों में कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्रों पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर की छपाई को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर फिर से शुरू करने की इच्छा जताई है। एक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी है।

को-विन मंच पर किए जाएंगे आवश्यक बदलाव

सूत्र ने बताया, ‘इन पांच राज्यों में लोगों को दिए जा रहे कोविड-19 प्रमाणपत्रों में प्रधानमंत्री की तस्वीर को शामिल करने के लिए को-विन मंच पर आवश्यक बदलाव किए जाएंगे।’

 

Exit mobile version