Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी की ब्रिटिश समकक्ष लिज ट्रस से फोन पर बातचीत, मुक्त-व्यापार समझौते सहित द्विपक्षीय मुद्दों पर हुई चर्चा

Social Share

नई दिल्ली, 10 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नवनिर्वाचिच ब्रिटिश पीएम लिज ट्रस के साथ फोन पर बात की। इस बाचचीत में पीएम मोदी ने यूके की प्रधानमंत्री का पद संभालने पर ट्रस को बधाई दी। दोनों नेताओं के बीच मुक्त-व्यापार समझौते सहित द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बताया कि पीएम मोदी ने नवनिर्वाचित ब्रिटिश पीएम की पिछली भूमिकाओं में भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय संबंधों में उनके योगदान की भी सराहना की। दोनों नेताओं ने भारत और यूके के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध किया।

दोनों नेताओं के बीच इस वार्ता में रोडमैप 2030 के कार्यान्वयन में प्रगति, एफटीए वार्ता, रक्षा और सुरक्षा सहयोग और लोगों से लोगों के बीच संबंधों सहित द्विपक्षीय हित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने भारत के लोगों की ओर से महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के दुखद निधन पर शाही परिवार और ब्रिटेन के लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

वहीं लंदन में यूके के पीएम के आधिकारिक आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट के एक बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने यूके और भारत के कई लोगों द्वारा महसूस किए गए दुख को स्वीकार किया, और महामहिम महारानी की जीवनभर की सेवा को श्रद्धांजलि दी।

डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘दोनों नेता ब्रिटेन-भारत संबंधों के महत्वपूर्ण महत्व पर सहमत हुए और निकट भविष्य में व्यक्तिगत रूप से मिलने की उम्मीद करते हैं।’ दिवंगत महारानी को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ब्रिटिश महारानी एक दिग्गज थीं, जिन्होंने उनके देश और लोगों को प्रेरक नेतृत्व प्रदान किया।

Exit mobile version