Site icon Revoi.in

पीएम मोदी की मां हीराबेन का 100 वर्ष की उम्र में निधन, अहमदाबाद के अस्पताल में ली अंतिम सांस

Social Share

गांधीनगर, 30 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का शुक्रवार की तड़के निधन हो गया। 100 वर्षीया हीराबे की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें बुधवार को अहमदाबाद के ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

डॉक्टरों ने गुरुवार को मेडिकल बुलेटिन जारी कर हीराबेन की हालत स्थिर बताई थी। फिलहाल अस्पताल द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार आज तड़के 3.30 बजे उनका निधन हो गया। मां की मृत्यु की खबर मिलते ही पीएम मोदी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए।

शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम

पीएम मोदी अपनी मां के निधन पर दुख जताते हुए एक ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।’

अकसर अपनी मां से करते थे पीएम मोदी मुलाकात

गौरतलब है कि दो दिन पहले हीराबेन की तबीयत खराब होने पर पीएम मोदी उनसे मिलने अस्पताल भी गए थे। यही नहीं वह गुजरात विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले भी उनसे मिलने गए थे। पीएम मोदी हमेशा अपनी मां की बात करते हैं और जब कभी भी उन्हें समय मिलता था, वे उन से मुलाकात करने जाते थे।

इससे पहले पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी का कर्नाटक के मैसूर में एक कार दुर्घटना हो गया था, जिसमें वह घायल भी हुए थे। इसके बाद उनकी मां के निधन की खबर सामने आई है। आज पीएम मोदी कोलकाता भी जाने वाले थे। लेकिन यह खबर सुनने के बाद वह अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए।