वाराणसी, 13 मई। वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का तीसरी बार प्रतिनिधित्व करने को तैयार काशी के लोकप्रिय सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामांकन दाखिले की पूर्व संध्या पर सोमवार को धार्मिक नगरी में मेगा रोड शो किया। लंका स्थित बीएचयू गेट से चौक स्थित श्री काशी विश्वनाथ धाम तक लगभग ढाई घंटे तक पांच किलोमीटर लम्बे रोड शो में काशी की जनता ने ‘अबकी बार – 400 पार’ व ‘हर हर महादेव’ आदि गूंजते नारों के बीच स्थानीय सांसद का भव्य स्वागत किया।
पीएम मोदी ने ‘हर हर महादेव’ सहित व अन्य नारों और मंत्रोच्चार के बीच शाम पांच बजे बीएचयू गेट स्थित महामना मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत रोड शो की शुरुआत की। रथ पर पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सवार हुए। बाद में रथ पर यूपी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी सवार हो गए।
रोड शो के दौरान सड़कों पर उमड़ी भीड़
रंग-बिरंगे फूलों की छटा से पीएम मोदी के रोड शो का भव्य स्वरूप देखते ही बनता था। सड़कों पर उमड़ी भीड़ अपने लोकप्रिय नेता की एक झलक पाने के लिए बेताब थी। बड़ी संख्या में गेंदें और गुलाब के फूलों से रास्ते सजाए गए थे। रोड शो के रास्ते में जगह-जगह मंच बनाए गए थे, जहां लोग अपने-अपने अंदाज में पीएम मोदी का अभिनंदन करते दिखे। अन्य जगहों की भांति यहां भी रोड शो में मातृशक्तियां शामिल थी। जगह-जगह महिलाएं स्वागत मंच पर मौजूद थी और वे भजन गाकर पीएम मोदी का स्वागत कर रही थीं। इस दौरान ‘बम-बम बोल रहा है काशी’ जैसे भजन सुनाई दे रहे थे।
रोड शो के बाद भोलेनाथ के दरबार में मत्था टेका
लगभग पांच किलोमीटर का यह रोड शो लंका से अस्सी, सोनारपुरा, मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मदनपुरा व जंगमबाड़ी होते हुए शहर के हृदयस्थल गोदौलिया चौराहा पहुंचा और वहां से बांसफाटक चौक स्थित श्री काशी विश्वनाथ धाम पर समाप्त हुआ। पीएम मोदी रोड शो के बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम में विधिवत दर्शन-पूजन किया और वहां से बरेका स्थित गेस्ट हाउस लौट गए, जहां रात्रि विश्राम करेंगे।
मंगलवार को गंगा स्नान व बोट शो के बाद नामांकन दाखिल करेंगे
उपलब्ध कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी मंगलवार को पूर्वाह्न रविदास मंदिर पार्क में ध्यान के बाद क्रूज पर सवार हो दशाश्वमेध घाट जाएंगे, जहां गंगा स्नान के बार क्रूज से ही नमो घाट तक बोट शो के उपरांत काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे और वहां से कलेक्ट्रेट पहुंचकर मध्याह्न 12 बजे के आसपास वाराणसी से भाजपा उम्मीदवार के रूप में लगातार तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल करेंगे।