Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी की टेस्ला मोटर्स के CEO एलन मस्क के साथ बैठक, मस्क ने भेंट किया खास तोहफा

Social Share

वॉशिंगटन, 13 फरवरी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अहम बैठक से पहले पीएम मोदी ने गुरुवार को यहां ब्लेयर हाउस में कई दिग्गज नेताओं से मुलाकात की। इसी क्रम में उन्होंने टेस्ला मोटर्स के CEO एलन मस्क के साथ बैठक की। बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल भी मौजूद रहे।

दिलचस्प यह रहा कि सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख एलन मस्क अपने परिवार के साथ पीएम मोदी से मिलने पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी और तीन नन्हें बच्चे भी रहे। मस्क ने चर्चा से पहले पीएम मोदी को एक खास तोहफा भी भेंट किया।

एलन मस्क से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने X पोस्ट में लिखा, ‘वॉशिंगटन डीसी में एलन मस्क के साथ बहुत अच्छी मुलाकात हुई। हमने कई मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें वे मुद्दे भी शामिल हैं, जिनके बारे में वे भावुक हैं, जैसे कि अंतरिक्ष, गतिशीलता, प्रौद्योगिकी और नवाचार। मैंने सुधार और ‘न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन’ को आगे बढ़ाने की दिशा में भारत के प्रयासों के बारे में बात की।‘

मस्क की पत्नी व तीन बच्चे भी साथ रहे

पीएम मोदी ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, ‘एलन मस्क के परिवार से मिलना और कई विषयों पर बात करना भी बहुत अच्छा लगा!’

इन विषयों पर हुई चर्चा

माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान मस्क ने भारत के लिए स्टारलिंक की योजनाओं का जिक्र किया होगा। स्टारलिंक के लाइसेंस आवेदन की समीक्षा की जा रही है और यह दूरसंचार विभाग के पास लंबित है। हालांकि, भारत सरकार ने नीलामी की बजाय प्रशासनिक माध्यमों से स्पेक्ट्रम आवंटन के मस्क के प्रस्ताव का समर्थन किया है। हालांकि भारतीय ऑपरेटरों ने स्पेक्ट्रम के प्रशासनिक आवंटन का विरोध करते हुए कहा है कि यह ‘समान अवसर’ के खिलाफ होगा क्योंकि उन्होंने बोली लगाकर बहुत अधिक कीमत पर स्पेक्ट्रम हासिल किया है।

भारत सरकार की सुरक्षा चिंताओं पर ऐसा माना जाता है कि एलन मस्क की कम्पनी स्टारलिंक ने आश्वासन दिया है कि डेटा को स्थानीय स्तर पर संग्रहीत किया जाएगा। मस्क टेस्ला के इलेक्ट्रिक वाहनों पर टैरिफ कम करने के लिए भी पैरवी कर रहे हैं। मस्क ने भारत को टेस्ला के कम लागत वाले ईवी मॉडल निर्यात करने पर सहमति जताई थी, बशर्ते भारत टैरिफ कम करे।

अमेरिकी NSA माइक वाल्ट्ज से इन मुद्दों पर हुई चर्चा

पीएम मोदी ने आज ही मस्क के अलावा संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) माइक वाल्ट्ज के साथ भी बैठक की। दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक संबंधों को गहरा करने और वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों से निबटने पर “विचारों का सार्थक आदान-प्रदान” किया।

पीएम मोदी ने X पोस्ट में कहा कि वाल्ट्ज हमेशा से भारत के अच्छे दोस्त रहे हैं। पीएम मोदी ने रक्षा, प्रौद्योगिकी, सुरक्षा को भारत और अमेरिका के बीच संबंधों के “महत्वपूर्ण पहलू” बताया और कहा कि वाल्ट्ज के साथ उनकी चर्चा इन मुद्दों पर हुई।

उन्होंने कहा, “एनएसए माइक वाल्ट्ज के साथ एक उपयोगी बैठक हुई। वह हमेशा से भारत के बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं। रक्षा, प्रौद्योगिकी और सुरक्षा भारत-अमेरिका संबंधों के महत्वपूर्ण पहलू हैं और हमने इन मुद्दों पर शानदार चर्चा की। एआई, सेमीकंडक्टर, अंतरिक्ष और अन्य क्षेत्रों में सहयोग की प्रबल संभावना है।”

वहीं विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने वाल्ट्ज और पीएम मोदी के बीच बैठक के बारे में जानकारी साझा करते हुए एक्स पर पोस्ट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वॉशिंगटन डी.सी. में ब्लेयर हाउस में अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज से मुलाकात की। उन्होंने भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने और वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों से निबटने पर विचारों का सार्थक आदान-प्रदान किया।”

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए पदभार संभालने के बाद पीएम मोदी की यह पहली अमेरिका यात्रा है। पीएम मोदी फ्रांस की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के समापन के बाद अमेरिका पहुंचे, जहां उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से लेकर वाणिज्य, ऊर्जा और सांस्कृतिक संबंधों तक के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। पीएम मोदी ने एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता की, जो विश्व नेताओं और वैश्विक तकनीकी सीईओ की एक सभा थी।

Exit mobile version