Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी की जापानी सांसदों के साथ बैठक, द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती पर जोर

Social Share

टोक्यो, 29 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान की दो दिवसीय यात्रा के पहले दिन शुक्रवार को जापान के प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष नुकागा फुकुशिरो और जापानी सांसदों के एक समूह के साथ एक बैठक की। इस दौरान उनके बीच भारत और जापान के बीच मजबूत और मैत्रीपूर्ण संबंधों पर चर्चा हुई। उन्होंने इस मुलाकात से संबंधित कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर कीं।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘स्पीकर फुकुशिरो नुकागा और जापान के सांसदों के एक समूह के साथ मेरी एक शानदार बैठक हुई। हमने भारत और जापान के बीच मजबूत और दोस्ताना रिश्तों पर चर्चा की। इस दौरान संसदीय आदान-प्रदान, मानव संसाधन विकास, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, मोबिलिटी पार्टनरशिप, एआई, विज्ञान और तकनीक जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग पर विशेष ध्यान दिया गया।’

पीएम मोदी ने जापान के मैन्युफैक्चरर्स को भारत में आकर काम करने का न्योता दिया था। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “मैं आप सबसे आग्रह करता हूं कि आइए, हम ‘भारत में बनाएं, विश्व के लिए बनाएं।” पीएम मोदी ने मैन्युफैक्चरर्स से कहा कि ‘सुजुकी’ और ‘डाइकिन’ की सक्सेस स्टोरीज आपकी भी सक्सेस स्टोरीज बन सकती हैं।

जापान ‘टेक पावर हाउस’ है और भारत एक ‘टैलेंट पावर हाउस’

वहीं, अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का जिक्र करते हुए कहा कि जापान ‘टेक पावर हाउस’ है और भारत एक ‘टैलेंट पावर हाउस’। उन्होंने कहा, ‘भारत ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सेमीकंडक्टर, क्वांटम कंप्यूटिंग, बायोटेक्नोलॉजी और अंतरिक्ष अनुसंधान जैसे क्षेत्रों में साहसिक और महत्त्वाकांक्षी पहल की है। जापान की टेक्नोलॉजी और भारत की टैलेंट मिलकर इस सदी की तकनीकी क्रांति का नेतृत्व कर सकते हैं।’

Exit mobile version