Site icon hindi.revoi.in

प्रधानमंत्री मोदी का सीबीएसई के छात्रों से संवाद, शिक्षा मंत्रालय के कार्यक्रम में बोले – ‘स्वास्थ्य ही धन है’

Social Share

नई दिल्ली, 4 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को शिक्षा मंत्रालय द्वारा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के छात्रों के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम में अचानक शामिल होकर सबको चौंका दिया। उन्होंने इस संवाद कार्यक्रम में छात्रों के माता-पिता से भी बातचीत की। साथ ही उनके मुद्दों और चिंताओं पर चर्चा की।

वस्तुतः इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के शामिल होने के बारे में किसी के पास कोई जानकारी नहीं थी और न ही यह पहले से तय था कि पीएम इसमें शामिल होंगे। हालांकि वह अचानक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हो गए।

पीएम मोदी ने बच्चों से पूछा कि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद होने की बात सुनकर उन्हें कैसा महसूस हुआ और परीक्षा रद होने के बाद वे अपना कैसे समय बिताएंगे। क्या वे आईपीएल, चैंपियंस लीग देखेंगे या ओलंपिक खेलों की प्रतीक्षा करेंगे।

उन्होंने इस मंत्र – ‘स्वास्थ्य ही धन है’ – के साथ ही छात्रों से सवाल किया कि वे शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए क्या करते हैं। उन्होंने छात्रों से कहा कि उन्हें परीक्षाओं को लेकर कभी भी तनाव में नहीं रहना चाहिए, परीक्षाएं रद करने का फैसला उनके हित में लिया गया है।

Exit mobile version