श्रीनगर, 17 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तहत पांच दिनों के भीतर दूसरी बार बुधवार (18 सितम्बर) को राज्य के दौरे पर रहेंगे और श्रीनगर में दूसरी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
शेर-ए-कश्मीर पार्क के आसपास के इलाके बहुस्तरीय सुरक्षा के घेरे में
पीएम मोदी की रैली से पहले श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर पार्क के आसपास के इलाके को बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कश्मीर में भाजपा उम्मीदवारों के लिए मोदी की यह पहली रैली होगी। उन्होंने चार दिन पूर्व डोडा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया था।
लाल चौक घंटाघर से एक किलोमीटर के दायरे में है सभास्थल
पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) वीके बिरदी ने आज मीडिया को बताया, ‘हमने ऐसे आयोजनों के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है। यह आयोजन स्थल प्रतिष्ठित लाल चौक घंटाघर से एक किलोमीटर के भीतर है। पुलिस ने पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की है।’
वीके बिरदी ने कहा, ‘हम यह सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से यात्रा संबंधी परामर्श जारी करेंगे कि यह कार्यक्रम सुचारू रूप से चले और लोगों को कम से कम असुविधा हो।’ आईजीपी ने बताया कि प्रधानमंत्री की रैली स्थल तक जाने वाली सड़कों पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने दर्जनों स्थानों पर वाहनों की जांच तेज कर दी है और विशेष चौकियां स्थापित की गई हैं।
सुरक्षा बलों ने क्षेत्र पर नियंत्रण अभ्यास के तहत कार्यक्रम स्थल के आसपास गश्त बढ़ा दी है। इस वर्ष प्रधानमंत्री का कश्मीर घाटी का यह तीसरा दौरा होगा। उन्होंने सात मार्च को बख्शी स्टेडियम में एक रैली को संबोधित किया था और 21 जून को एसकेआईसीसी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भाग लिया था।
मतदाता 10 वर्षों में पहली बार विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे
इस बीच जम्मू-कश्मीर में पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के दोनों ओर स्थित सात जिलों के मतदाता दस वर्षों में पहली बार विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए तैयार हैं। केंद्रशासित प्रदेश में बुधवार (18 सितम्बर) को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
Polling for #Phase1 elections across 24 Assembly Constituencies in Jammu-Kashmir commences at 7AM tomorrow!
Check out the facts at a glance for #JKAssemblyElections phase-1#VoiceYourChoice 🇮🇳 #ReadyToVote#Elections2024 #ECI pic.twitter.com/V1L5FYlOhl
— Election Commission of India (@ECISVEEP) September 17, 2024
पहले चरण में 24 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान
उल्लेखनीय है कि गत पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से जम्मू और कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव होगा। 23 लाख से अधिक मतदाता 219 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिनमें 90 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं, जो 24 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।
जम्मू क्षेत्र के तीन जिलों में आठ और कश्मीर घाटी के चार जिलों में 16 विधानसभा क्षेत्र हैं। जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण का मतदान 18 सितम्बर, दूसरे चरण का 25 सितम्बर और तीसरे चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा। मतों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी। 18 सितम्बर को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए डोडा जिले के मतदान दल मंगलवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) के साथ अपने निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए।
चुनाव आयोग (EC) के अनुसार पहले चरण में कुल 23,27,580 मतदाता मतदान करने के पात्र हैं, जिनमें 11,76,462 पुरुष, 11,51,058 महिला और 60 थर्ड-जेंडर मतदाता शामिल हैं।
चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि 18 से 19 वर्ष की आयु के 1.23 लाख युवा, 28,309 दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु के 15,774 बुजुर्ग मतदाता भी पहले चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। अधिकारी ने बताया कि कुल 14,000 मतदान कर्मचारी 3,276 मतदान केंद्रों पर प्रक्रिया की देखरेख करेंगे ताकि मतदान सुचारू रूप से हो सके।
पहले चरण की वोटिंग के लिए 14,000 से अधिक मतदान कर्मी ड्यूटी पर चौकस
कुल 302 शहरी मतदान केंद्र और 2,974 ग्रामीण मतदान केंद्र हैं। प्रत्येक मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी सहित चार चुनाव कर्मचारी तैनात रहेंगे। कुल मिलाकर पहले चरण के चुनाव के लिए 14,000 से अधिक मतदान कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा।