Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी का ममता बनर्जी पर प्रहार – मुर्शिदाबाद-मालदा में जो हुआ, TMC सरकार की निर्ममता का उदाहरण

Social Share

अलीपुरद्वार, 29 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल पहुंचकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर प्रहार किया और मालदा व मुर्शिदाबाद की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि वहां जो कुछ हुआ, वह टीएमसी सरकार की निर्ममता का उदाहरण है।

 

पीएम मोदी ने अलीपुरद्वार में एक गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 21वीं सदी में भारत नए सामर्थ्य के साथ समृद्धि की नई गाथा लिख रहा है। आज देश का हर नागरिक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए दिन-रात जुटा है।

विकसित भारत बनाने के लिए पश्चिम बंगाल का भी विकसित होना जरूरी

उन्होंने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए पश्चिम बंगाल का भी विकसित होना बहुत जरूरी है। इसलिए पश्चिम बंगाल को भी नई ऊर्जा के साथ जुटना है। बंगाल को फिर उसी भूमिका में आना होगा, जो कभी यहां की पहचान थी। इसके लिए जरूरी है कि पश्चिम बंगाल फिर से नॉलेज का, ज्ञान-विज्ञान का केंद्र बने। बंगाल मेक इन इंडिया का एक बहुत बड़ा सेंटर बने। बंगाल अपनी विरासत पर गर्व करते हुए, उसे संरक्षित करते हुए तेज गति से आगे बढ़े। केंद्र की भाजपा सरकार इसी संकल्प के साथ काम कर रही है।

आज पश्चिम बंगाल एक साथ कई संकटों से घिरा हुआ है

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा पूर्वोदय की नीति पर चल रही है। बीते दशक में यहां के विकास के लिए भाजपा सरकार ने हजारों-करोड़ का निवेश किया है। आज पश्चिम बंगाल एक साथ कई संकटों से घिरा हुआ है। एक संकट समाज में फैली हिंसा और अराजकता का है। दूसरा संकट माताओं-बहनों को असुरक्षा का है, उनके साथ हो रहे जघन्य अपराधों का है। तीसरा संकट नौजवानों में फैल रही घोर निराशा का है, बेतहाशा बेरोजगारी का है। चौथा संकट घनघोर करप्शन का है, यहां के सिस्टम पर लगातार कम होते जन-विश्वास का है। पांचवां संकट गरीबों का हक छिनने वाली सत्ताधारी पार्टी की स्वार्थी राजनीति का है।

बंगाल की जनता को अब TMC सरकार के सिस्टम पर भरोसा नहीं

पीएम मोदी ने कहा, ‘बंगाल की जनता को अब टीएमसी सरकार के सिस्टम पर भरोसा नहीं है। यहां की जनता के पास अब सिर्फ कोर्ट का ही आसरा है। इसलिए पूरा बंगाल कह रहा है – बंगाल में मची चीख-पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार। मुर्शिदाबाद में जो कुछ हुआ… मालदा में जो कुछ हुआ… वो यहां की टीएमसी सरकार की निर्ममता का उदाहरण है।’

सागरिका ने पूछा – बंगाल का 1.7 लाख करोड़ बकाया केंद्र कब देगा

इसके पूर्व राज्यसभा में टीएमसी की उपनेता सागरिका घोष ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बंगाल आ रहे हैं। हम प्रधानमंत्री का स्वागत करते हैं। लेकिन हम प्रधानमंत्री को यह भी याद दिलाना चाहते हैं कि केंद्र सरकार पर बंगाल का अब भी 1.7 लाख करोड़ रुपये बकाया है।’

उन्होंने सवाल किया, ‘क्या प्रधानमंत्री बंगाल के लोगों को बताएंगे कि यह पैसा बंगाल को क्यों नहीं दिया जा रहा और कब दिया जाएगा?’ टीएमसी नेता ने केंद्र पर गैर-राजग दलों के शासन वाले राज्यों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया।

Exit mobile version