Site icon Revoi.in

पीएम मोदी का लालू परिवार पर प्रहार – ‘लालटेन राज में एक परिवार की गरीबी मिटी, बिहार के लाखों नौजवानों से उनका भाग्य छीन लिया’

Social Share

बेतिया (बिहार), 6 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राजद प्रमुख व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवारवाद पर जमकर प्रहार किया। बेतिया की धरती पर लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में लालटेन राज में एक ही परिवार का गरीबी मिटी है। इस परिवार ने बिहार के लाखों नौजवानों से उनका भाग्य छीन लिया।

विकसित भारत के लिए बिहार का विकास होना जरूरी

पीएम मोदी ने कहा, ‘विकसित भारत के लिए बिहार का विकास होना जरूरी है। मुझे खुशी है कि बिहार में डबल इंजन की सरकार आने के बाद तेजी से विकास होगा। गरीब 13 हजार करोड़ की योजनाओं का लाभ यहां की जनता को मिलेगा।’

बिहार में जंगलराज परिवार राज्य के युवाओं का सबसे बड़ा गुनाहगार

उन्होंने कहा कि जब बिहार में जंगराज आया तो पलायन ज्यादा हुआ। जगंलराज राज लाने वाले लोगों ने अपने परिवार की चिंता की। बिहार के लाखों बच्चों का भविष्य दांव पर लगा दिया। बिहार के नौजवान साथी दूसरे शहर में रोजी-रोटी के लिए जाते रहे। एक ही परिवार फलता फूलता रहा। एक-एक नौकरी के बदले जमीनों पर कब्जा किया गया। क्या कोई भी व्यक्ति इन्हें माफ कर सकता है क्या। बिहार में जंगलराज परिवार राज्य के युवाओं का सबसे बड़ा गुनाहगार है। इस परिवार ने बिहार के लाखों नौजवान से उनका भाग्य छीन लिया।

एनडीए सरकार बिहार को जंगलराज से बाहर लाई

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार जंगलराज से बिहार को आगे लेकर आई है। एनडीए की डबल इंजन सरकार का प्रयास है बिहार के युवा को बिहार में नौकरी मिले। आज हजारों करोड़ों रुपये परियोजना का शिलान्यास हुआ, उसके मूल में भी वहीं भावना है।

‘मोदी ने भारत के हर युवा को हर कदम पर साथ देने की गारंटी दी है

उन्होंने कहा, ‘आज पूरी दुनिया में डिजिटल इंडिया की चर्चा है। ऐसी विकसित देशों में डिजिटल व्यवस्था नहीं है, जो बिहार के चंपारण, बेतिया में है। विदेशी नेता जब मुझसे मिलते हैं तो पूछते हैं कि कैसे किया तो मैं उनसे कहता हूं भारत के नौजवानों ने किया है। मोदी ने भारत के हर युवा को हर कदम पर साथ देने की गारंटी दी है। और विकसित बिहार के लिए आज यही गारंटी में बिहार के युवा को दे रहा हूं।’

‘इंडी गठबंधन लालटेन की ला के भरोसे ही जी रही

पीएम मोदी ने कहा, ‘एक तरफ नया भारत बन रहा है तो दूसरी तरफ आरजेडी-कांग्रेस इंडिया गठबंधन के परिवारवादी लोग 20वीं सदी में जी रहे हैं। इंडी गठबंधन लालटेन की ला के भरोसे ही जी रही है। लालटेन का राज रहा, तब तक एक परिवार की गरीबी मिटी। एक ही परिवार समृद्ध हुआ। आज यह सच्चाई मैं बताता हूं तो मोदी को गाली देते हैं। भ्रष्ट्राचारी लोगों का एक ही मुद्दा है कि मोदी का परिवार नहीं है। इन्हें लूटने का लाइसेंस मिलना चाहिए क्या?’