Site icon hindi.revoi.in

राज्यसभा में पीएम मोदी का कांग्रेस पर प्रहार – जिस पार्टी के अपने नेता की गारंटी नहीं, वो मोदी की गारंटी पर सवाल उठा रही’

Social Share

नई दिल्ली, 7 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के बजट सत्र के दौरान लोकसभा के बाद बुधवार को राज्यसभा में भी कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने प्रत्यक्ष तौर पर राहुल गांधी और उनकी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस कांग्रेस के अपने नेता की कोई गारंटी नहीं है, वे मोदी की गारंटी पर सवाल उठा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने फिर दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 40 सीटें भी नहीं जीत पाएगी।

सदस्यों का जताया आभार

पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा, ‘मैं आदरणीय राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में भागीदार बनने के लिए उपस्थित हुआ हूं। मैं उन्हें आदरपूर्वक धन्यवाद देता हूं और अभिनंदन करता हूं। चर्चा के दौरान अनेक सदस्यों ने अपने विचार रखे, चर्चा को समृद्ध करने का अपने अपने तरीके से प्रयास किया। सभी आदरणीय साथियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।’

‘खड़गे जी ने एनडीए को 400 सीटों को आशीर्वाद दिया, उनका आशीर्वाद सिर आंखों पर

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए कहा, ‘मैं उन्हें ध्यान से सुन रहा था। मैं सोच रहा था कि आजादी मिली कैसे, इतना बोलने की आजादी मिली कैसे। दो स्पेशल कमांडर उस दिन नहीं थे, इसलिए भरपूर फायदा खड़गे जी ने उठाया। खड़गे जी को चौके-छक्के मारने पर मजा आ रहा था। उन्होंने एनडीए को 400 सीटों को आशीर्वाद दिया। उनका आशीर्वाद सिर आंखों पर।

मेरे साथ जनता की आवाज, आप मेरी आवाज को दबा नहीं सकते

पीएम मोदी ने कहा, ‘देश के प्रधानमंत्री की आवाज का गला घोंटने का पुराने सदन में प्रयास किया गया था। मेरी आवाज को आप दबा नहीं सकते हैं। देश की जनता ने इस आवाज को ताकत दी है। इस बार मैं पूरी तैयारी के साथ आया हूं।

‘इस बार कांग्रेस 40 पार नहीं कर पाएगी

कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘इस बार कांग्रेस 40 पार नहीं कर पाएगी। कांग्रेस पार्टी सोच से भी आउटडेटेड हो गई है। जब सोच पुरानी हो गई है तो उन्होंने अपना कामकाज भी आउटसोर्स कर दिया है। देखते ही देखते  इतना बड़ा दल, इतने दिनों तक राज करने वाला दल, ऐसी गिरावट। हमारी आपके प्रति संवेदनाएं हैं, लेकिन डॉक्टर क्या करेगा, जब मरीज खुद… आगे क्या बोलूं…।’

कांग्रेस ने सत्ता के लालच में लोकतंत्रा का गला घोंट दिया था

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जिस कांग्रेस ने सत्ता के लालच में लोकतंत्रा का गला घोंट दिया था। जिसने लोकतांत्रिक तरीके से चुनकर आई सरकारों को बर्खास्त कर दिया था। जिस कांग्रेस ने देश के संविधान और लोकतंत्र की मर्यादा को जेल के सलाखों में बंद कर दिया था। जिसने अखबारों पर ताला लगाने की कोशिश की थी। जिस कांग्रेस को देश को तोड़ने के नरेटिव गढ़ने का शौक पैदा हुआ था। अब उत्तर और दक्षिण को तोड़ने के लिए बयान दिए जा रहे हैं। ये कांग्रेस हमें लोकतंत्र पर प्रवचन दे रही है। आप भाषा के नाम पर देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। जिसने नॉर्थ ईस्ट को हमला, हिंसा में ढकेल दिया। जिसने नक्सलवाद के लिए देश के लिए चुनौती बनाकर छोड़ दिया। देश की जमीन दुश्मनों के हवाले कर दी। देश की सेना का आधुनिकीकरण रोक दिया। आज हमें राष्ट्रीय सुरक्षा पर भाषण दे रहे हैं। जो आजादी के बाद से ही कंफ्यूज रही।’

‘ये कांग्रेस हमें आर्थिक नीतियों पर भाषण सुना रही

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस 10 वर्षों में 11वें नंबर पर देश को लेकर आ पाई। हम 10 वर्षों में 5वें नंबर पर लेकर आए। ये कांग्रेस हमें आर्थिक नीतियों पर भाषण सुना रही है, जिसने सामान्य वर्ग के गरीबों को कभी आरक्षण नहीं दिया, जिसने बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं दिया, जिसने देश की सड़कों, गली-चौराहों पर अपने ही परिवार के नामों पर रख दिए, वो हमें सामाजिक न्याय पर भाषण दे रहे हैं। जिस कांग्रेस के अपने नेता की कोई गारंटी नहीं है, अपनी नीति की कोई गारंटी नहीं, वो मोदी की गांरटी पर सवाल उठा रही है।’

Exit mobile version