हमीरपुर, 9 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश विधानसभा की 68 सीटों पर भाजपा की जीत के लिए धुंआधार प्रचार करने के लिए बुधवार को हमीरपुर के सुजानपुर पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा को कांटे की टक्कर दे रही विपक्षी दल कांग्रेस की जमकर आलोचना की।
पीएम मोदी ने एक जनसभा में कांग्रेस को गैरजिम्मेदार बताते हुए कहा, ‘जो (कांग्रेस) विपक्ष की जिम्मेदारी नहीं निभा सकते हैं, आपके सवालों को लेकर हिलते भी नहीं हैं, वे यहां सरकार में आने के बाद आपके लिए क्या करेंगे? ऐसे लोगों पर भरोसा कर सकते हैं क्या? इसलिए अब हिमाचल के लोगों ने भी ठान लिया है कि अब तो कांग्रेस को हिमाचल से निकालना ही पड़ेगा।’
उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस को हमेशा यही लगता है कि हिमाचल की जनता पांच वर्ष भाजपा और पांच वर्ष कांग्रेस की नीति पर चलेगी। यही कारण है कि कांग्रेस वाले न तो हिमाचल और न ही हिमाचल के लोगों की परवाह करते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही देश के कुछ राज्यों में हुए उपचुनावों के परिणाम आए हैं। जहां कभी भाजपा को बहुत कमजोर माना जाता था, वहां भी लोगों ने कमल का फूल खिला दिया, लेकिन कांग्रेस जहां बहुत ताकतवर हुआ करती थी, वहां पर भी उसकी स्थिति दिनों-दिन बिगड़ती ही जा रही है।
‘कांग्रेस धीरे-धीरे हर जगह से साफ हो गई‘
कांग्रेस को हर मोर्चे पर फेल करार देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस उड़ीसा से गायब, तेलंगाना में साफ, उत्तर प्रदेश और बिहार ने तो बहुत पहले ही कांग्रेस को विदा कर दिया है क्योंकि वो खुद को जनता से भी ऊपर मानती है और उसी का नतीजा है कि कांग्रेस धीरे-धीरे हर जगह से साफ हो गई।
‘कांग्रेस ने हिमाचल के साथ विश्वासघात किया है‘
कांग्रेस पर हिमाचल की जनता को धोखा देने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इतने वर्षों के शासन में कांग्रेस ने जिस तरह हिमाचल के साथ विश्वासघात किया है, उसके सबसे बड़े भुक्तभोगी हिमाचल के ही लोग हैं। कांग्रेस ने हिमाचल को हर बुनियादी चीज के लिए तरसा दिया था। वहीं भाजपा ने हिमाचल के हर घर को बुनियादी सुविधा से जोड़ने के लिए ईमानदारी से प्रयास किया है।
सुजारपुर की जनता से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं यहां के लोगों को जितना जानता हूं, इसलिए मैं यह कह सकता हूं कि इस बार हिमाचल के लोग खुद चुनाव लड़ रहे हैं, खुद ही अपना नेतृत्व कर रहे हैं और दोबारा भाजपा को वोट देकर जयराम ठाकुर को सरकार बनाने का मौका जरूर देंगे।’