Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी की हिमाचल के मतदाताओं से अपील – ‘वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं’

Social Share

शिमला, 12 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं से शनिवार को आग्रह किया कि वे पूरे उत्साह के साथ ‘लोकतंत्र के पर्व’ में हिस्सा लें और विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतदान करें।

पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को दीं विशेष शुभकामनाएं

पहली बार वोट डाल रहे युवा मतदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान का दिन है। देवभूमि के समस्त मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं।’

68 सीटों पर 24 महिलाओं सहित कुल 412 उम्मीदवार

हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए आज एक चरण में मतदान हो रहा है। राज्य में फिलहाल भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। राज्य में 2017 में हुए पिछले चुनाव में रिकॉर्ड 75.57 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार राज्य में 55 लाख से ज्यादा पंजीकृत मतदाता हैं और 68 सीटों पर 412 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 24 महिलाएं शामिल हैं।

मतदान से पहले चुनाव अधिकारियों ने सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम की जांच के लिए ‘मॉक मतदान’ भी किया। हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी महेश गर्ग ने बताया कि राज्य में कुल 7,884 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है। इनमें राज्य के सुदूर इलाकों में स्थित तीन सहायता मतदान केन्द्र भी शमिल हैं। कुल मतदान केन्द्रों में से 789 संवेदनशील और 397 अति संवेदनशील श्रेणी में हैं।

चुनाव आयोग ने 15,256 फुट की ऊंचाई पर लाहौल-स्पिति के ताशिगांग, काजा इलाके में सबसे ऊंची जगह पर भी मतदान केंद्र बनाया है, जहां 52 मतदाता पंजीकृत हैं।

Exit mobile version