Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी की उद्यमियों से अपील – वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाएं

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 4 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उद्योग जगत से कहा कि वे ‘मात्र मूकदर्शक’ न बनें और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाएं। वह बजट के बाद नियामकीय, निवेश और कारोबार सुगमता सुधारों पर आयोजित वेबिनार को संबोधित कर रहे थे।

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया भारत के साथ अपनी आर्थिक साझेदारी को मजबूत करना चाहती है। भारत के विनिर्माण क्षेत्र को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों का उत्पादन करके दुनिया की बढ़ती जरूरतों का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘आज भारत स्थिर नीतियां और बेहतर कारोबारी माहौल प्रदान कर रहा है। मैं आपसे देश के विनिर्माण और निर्यात को आगे बढ़ाने के लिए बड़े कदम उठाने का आग्रह करता हूं।‘

YouTube video player

प्रधानमंत्री ने कहा कि उद्योग को अनुसंधान एवं विकास का उपयोग करके ऐसे अभिनव उत्पादों के निर्माण पर ध्यान देना चाहिए, जिनकी विदेशों में मांग है और इससे निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘आज दुनिया को एक भरोसेमंद साझेदार की जरूरत है… उद्योग को महज दर्शक नहीं रहना चाहिए, बल्कि वैश्विक आपूर्ति शृंखला में अवसर तलाशने चाहिए।’ उन्होंने कहा कि आज भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए वृद्धि इंजन बन गया है… देश ने कठिन समय में भी अपनी लचीलापन साबित किया है।

Exit mobile version