Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी की भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील – ‘370 सीटें जीतकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करें, जी-जान से जुट जाएं और लक्ष्य पूरा करें’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 17 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में 370 सीटें जीतने के लिए जी-जान से जुट जाने और इस लक्ष्य को हासिल कर पार्टी के विचारक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की।

पीएम मोदी ने यह बात यहां भारत मंडपम में भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक से पहले हुई राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। पदाधिकारियों की बैठक की जानकारी देते हुए भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे महत्वपूर्ण बात यह कही कि भाजपा को लोकसभा चुनाव में 370 सीटें जीतना है। 370 सीट हमारे लिए आंकड़ा नहीं है। यह श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को श्रद्धांजलि होगी।’

YouTube video player

हर बूथ पर पिछले चुनाव के मुकाबले 370 अधिक वोट हासिल करने का लक्ष्य

प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं से इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अगले सौ दिनों तक जी-जान से जुट जाने का आह्वान किया। तावड़े ने बताया कि प्रधानमंत्री ने बैठक में भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवारों को लेकर कहा कि उम्मीदवार भाजपा का चुनाव चिह्न ‘कमल’ का फूल होगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने आगामी चुनाव में हर बूथ पर पिछले चुनाव के मुकाबले 370 अधिक वोट हासिल करने का लक्ष्य कार्यकर्ताओं के लिए निर्धारित किया है।

विपक्ष अगले चुनाव में तू-तू, मैं-मैंकी राजनीति करेगा

पीएम मोदी ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता पहली बार मतदान के पात्र युवाओं को 2014 से पहले के भारत और 2014 के बाद के भारत का फर्क बताएं। उन्होंने कहा कि विपक्ष अगले चुनाव में ‘तू-तू, मैं-मैं’ की राजनीति करेगा, लेकिन भाजपा को विकास और गरीब कल्याण के मुद्दे पर आगे बढ़ना है।

Exit mobile version