Site icon hindi.revoi.in

दरभंगा में पीएम मोदी का आरोप – कांग्रेस व राजद के नेतृत्‍व वाली सरकार ने बिहार का भविष्‍य चौपट कर दिया

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

दरभंगा, 4 मई। लोकसभा चुनाव के तहत तीसरे चरण के तूफानी प्रचार अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को झारखंड के बाद बिहार पहुंचे, जहां दरभंगा की एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के नेतृत्‍व वाली सरकार ने बिहार का भविष्‍य चौपट कर दिया है।

दरभंगा राजमैदान पर आमजन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्‍वी यादव का रिपोर्ट कार्ड इनकी पूर्व की सरकारों के भ्रष्‍टाचार और अराजकता की याद दिलाता है। आरजेडी के शासनकाल में अपहरण एक तरह का उद्योग बन गया था और जनता का धन लूटा जा रहा था।

YouTube video player

रेल मंत्री रहते लालू ने गोधरा कांड में कारसेवकों को फंसाने की कोशिश की थी

पीएम मोदी ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर भी हमला करते हुए उनपर रोजगार के बदले जमीन घोटाला में शामिल होने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री ने लालू प्रसाद पर यह भी आरोप लगाया कि उन्‍होंने तत्‍कालीन रेल मंत्री के रूप में मनगढंत जांच रिपोर्ट के माध्‍यम से गोधरा ट्रेन जलाने के मामले में कारसेवकों को फंसाने की कोशिश की थी।

मुसलमानों को धर्म के आधार पर आरक्षण देने की साजिश सफल नहीं होने देंगे

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ने मुसलमानों को धर्म के आधार पर आरक्षण देने का कुटिल इरादा बनाया है। प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और बाबा साहब अम्‍बेडकर ने इस विचारधारा का विरोध किया था, लेकिन 75 वर्षों के बाद विपक्ष गरीब, ओबीसी, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के आरक्षण को बदलने पर विचार कर रहा है।

पीएम मोदी ने आगाह किया कि इंडी गठबंधन तुष्‍टीकरण की राजनीति के लिए ओबीसी के आरक्षण कोटे में कटौती करना चा‍हता है। विपक्ष को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि वह विपक्षी गठबंधन की इस साजिश को सफल नहीं होने देंगे।

प्रधानमंत्री ने आश्‍वासन दिया कि वे अपने तीसरे कार्यकाल में 70 वर्ष से अधिक के सभी बुजुर्गों को बिना किसी शर्त के आयुष्‍मान भारत का लाभ उपलब्‍ध कराएंगे। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि दरभंगा एम्‍स का विकास कार्य तेजी से होगा।

Exit mobile version