Site icon hindi.revoi.in

गुजरात चुनाव : अहमदाबाद में पीएम मोदी का 50 किमी लंबा मेगा रोडशो

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

अहमदाबाद, 1 दिसम्बर। गुजरात चुनाव के पहले चरण का मतदान जहां गुरुवार को संपन्न हो गया वहीं पांच दिसम्बर को प्रस्तावित दूसरे व अंतिम चरण की वोटिंग से पहले विभिन्न राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान चरम पर है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य के चुनाव को कहीं ज्यादा गंभीरता से ले रहे हैं। दोनों चरणों में कुल मिलाकर उनके लिए  दो दर्जन से ज्यादा चुनावी रैलियां और रोडशो निर्धारित किए गए थे।

इसी क्रम में उन्होंने आज शाम अहमदाबाद में मेगा रोडशो किया। इस दौरान 50 किमी की दूरी तकरीबन तीन घंटे में तय की जाएगी। इस रोडशो के जरिए 14 विधानसभा सीटों का इलाका कवर हो जाएगा।

PM Modi receives grand welcome in Ahmedabad, holds massive roadshow!

पीएम मोदी के रोडशो में समर्थकों का हुजूम दिख रहा है। वह फूलों से लदी जीप पर खड़े हैं और हाथ जोड़कर शामिल जनता का अभिवादन कर रहे हैं। वहीं समर्थक मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं। पीएम ने इस दौरान सरदार पटेल की प्रतिमा पर फूल भी चढ़ाए। अहमदाबाद में विधानसभा की 21 सीटें हैं। पिछली बार भाजपा ने सभी 21 सीटें जीती थीं।

Exit mobile version