Site icon hindi.revoi.in

प्रधानमंत्री मोदी आज देखेंगे फिल्म ‘साबरमती रिपोर्ट’, शाम 4 बजे स्पेशल स्क्रीनिंग

Social Share

नई दिल्ली, 2 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार शाम को फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री संसद पुस्तकालय भवन स्थित बालयोगी सभागार जाएंगे और वहां वह विक्रांत मैसी अभिनीत फिल्म देखेंगे।

बता दें कि यह फिल्म गुजरात हिंसा पर आधारित है। इस फिल्म को काफी सराहना मिली है और न सिर्फ पीएम मोदी ने बल्कि अमित शाह ने भी तारीफ की है। इसके साथ ही कई बीजेपी शाषित राज्यों ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री कर दिया है।

धीरज सरना द्वारा निर्देशित इस फिल्म में 27 फरवरी, 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने की घटना के पीछे की सच्चाई को उजागर करने का दावा किया गया है, जिसमें एक धार्मिक समारोह में भाग लेने के बाद अयोध्या से लौट रहे 59 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। पन्द्रह नवंबर को रिलीज हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में मैसी के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिका में हैं।

Exit mobile version