Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी आज जाएंगे प्रयागराज, संगम में डुबकी लगाने के बाद करेंगे मां गंगा की पूजा-अर्चना

Social Share

नई दिल्ली, 4 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रयागराज में महाकुम्भ मेला 2025 का भ्रमण करेंगे। वह पूर्वाह्न करीब 11 बजे संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे और और मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे।

उल्लेखनीय है कि पौष पूर्णिमा (13 जनवरी 2025) से चल रहा महाकुम्भ 2025 दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम है, जिसमें दुनियाभर से श्रद्धालु आ रहे हैं। महाकुम्भ 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा।

भारत की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और संरक्षित करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, पीएम ने तीर्थ स्थलों पर बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार सक्रिय कदम उठाए हैं।

इससे पहले 13 दिसम्बर, 2024 को प्रयागराज की अपनी यात्रा के दौरान, पीएम ने आम जनता के लिए कनेक्टिविटी, सुविधाओं और सेवाओं में सुधार करते हुए 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था।

गौरतलब है कि प्रयागराज महाकुम्भ में दुनिया के कोने-कोने से लोग पवित्र संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने मंगलवार को संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि वसंत पंचमी के मौके पर सोमवार को महाकुम्भ में अंतिम अमृत स्नान के मौके पर लगभग ढाई करोड़ आस्थावान लोगों ने डुबकी लगाई। अखाड़ों के साथ श्रद्धालुओं का स्नान चलता रहा। इस दौरान सुरक्षा-व्यवस्था बहुत व्यापक रही।

Exit mobile version