Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे, 4 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

Social Share

वाराणसी, 6 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी आएंगे। वाराणसी में 16 घंटे के अपने ठहराव के दौरान पीएम मोदी शनिवार (आठ नवम्बर) को बनारस स्टेशन से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है, जो वाराणसी को मिलने जा रही नौवीं सेमी हाईस्पीड ट्रेन होगी।

बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि प्रवास करेंगे प्रधानमंत्री

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी शुक्रवार की शाम वाराणसी आएंगे। बाबतपर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आगमन के बाद वह सड़क मार्ग से बरेका पहुंचेंगे और रात्रि में ही कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। पीएम मोदी बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) स्थित विशिष्ट अतिथि गृह में ही रात्रि प्रवास करेंगे। बरेका में पीएम के आगमन के मद्देनजर हैलीपेड बनाए गए हैं। फिलहाल एसपीजी ने बरेका गेस्ट हाउस को अपने कब्जे में ले लिया है।

8 नवम्बर को वंदे भारत ट्रेनों को झंडी दिखाने के बाद बच्चों से सीधा संवाद करेंगे

पीएम मोदी अगले दिन आठ नवम्बर को पूर्वाह्न बनारस स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 8 से वाराणसी से खजुराहो जाने वाले सेमी हाईस्पीड ट्रेन सहित कुल चार नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद वहीं बच्चों से सीधा संवाद भी करेंगे। इस आयोजन के लिए बनारस स्टेशन को चमकाया जा रहा है। रंग रोगन के साथ यहां खूबसूरत लाइटिंग भी की जा रही है और सुरक्षा को लेकर भी चाक चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं।

जहां तक चार नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत का प्रश्न है तो इसे भारत की आधुनिक रेल अवसंरचना के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है। यह विश्वस्तरीय रेल सेवाओं के माध्यम से नागरिकों को सुगम, त्वरित और अधिक आरामदायक यात्रा प्रदान करने के पीएम के विजन को साकार करने में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

इन मार्गों पर संचालित की जाएंगी 4 नई वंदे भारत एक्सप्रेस

नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु मार्गों पर संचालित की जाएंगी। प्रमुख गंतव्यों के बीच यात्रा के समय को उल्लेखनीय रूप से कम करने के जरिए, ये ट्रेनें क्षेत्रीय गतिशीलता में वृद्धि करेंगी, पर्यटन को बढ़ाएंगी और देशभर में आर्थिक कार्यकलापों को बढ़ावा देंगी।

Exit mobile version