Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी 2 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आएंगे, 2200 करोड़ की 52 योजनाओं का तोहफा देंगे

Social Share

वाराणसी, 31 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी दो अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आएंगे। बतौर स्थानीय सांसद, वाराणसी के अपने 51वें दौरे पर पीएम मोदी 2,183.45 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का तोहफा देंगे। इनमें 565.35 करोड़ रुपये की 14 परियोजनाओं का लोकार्पण और 1618.10 करोड़ की 38 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

सीएम योगी के सामने कमिश्नर ने दिया का परियोजनाओं का प्रजेंटेशन

पीएम मोदी के वाराणसी आगमन के दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी तैयारियों का जायजा लेने के लिए बीते सोमवार को दो दिवसीय दौरे वाराणसी आए थे और उनके समक्ष सोमवार को मंडलायुक्त एस राजलिंगम की ओर से परियोजनाओं का प्रजेंटेशन दिया गया। मुख्यमंत्री ने लोकार्पित व शिलान्यास वाली परियोजनाओं की समस्त औपचारिकताएं समय से पूरा कराने का निर्देश दिया। इसी क्रम में कमिश्नर राजलिंगम ने आज बताया कि पीएम मोदी जिन परियोजनाओं का लोकार्पण या शिलान्यास करेंगे, उस सूची को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से फाइनल कर दिया गया है।

कालिकाधाम में विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे पीएम मोदी

इस बीच पीएम मोदी के काशी आगमन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। प्रशासनिक तैयारियों के साथ-साथ भाजपा की भी अपनी तैयारी जोर-शोर से जारी है। पार्टी की ओर से जिले और महानगर के विभिन्न मंडलों में लगातार बैठकें आयोजित की जा रही है, जिनमें कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। सेवापुरी विधानसभा के जंसा मंडल में आयोजित ऐसी ही बैठक में भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री बनौली (कलिकाधाम) में आयोजित एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे, जिसमें लाखों की संख्या में वाराणसी और आसपास के लोग शामिल होंगे।

पीएम मोदी इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

38 परियोजनाओं की नींव भी रखेंगे

इनमें 880 करोड़ की स्मार्ट डिस्ट्रीब्यूशन और अंडरग्राउंड केबलिंग, 215 करोड़ की लागत से दालमंडी सड़क का चौड़ीकरण, 52 करोड़ से कछवा से कपसेठी होते हुए बाबतपुर चौबेपुर मार्ग, 85 करोड़ की लागत से पिंडरा में होम्योपैथ कालेज, 30 करोड़ से छित्तमपुर से रजवाडी बनियापुर मार्ग चौड़ीकरण, 12 करोड़ की लागत से मुंशी प्रेमचंद संग्रहालय, 25 करोड़ से हरसोसा सूईचंक गंगापुर मार्ग, कलेक्ट्रेट में अधिवक्ता कक्षा समेत 38 परियोजनाएं शामिल हैं।

दिव्यांगों में वितरित करेंगे सहायक उपकरण

पीएम मोदी जनसभा स्थल के मंच से कुछ दिव्यांगजनों को सहायता उपकरण भी वितरण करेंगे। एलिम्को की ओर से दिव्यागंजन के लिए 216 मोटराइज ट्राइसाइकिल, 400 हियरिंग डिवाइस, 500 ह्वील चेयर वितरण के लिए लाभार्थियों का चयन किया है।

Exit mobile version