Site icon hindi.revoi.in

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण : पीएम मोदी का वाराणसी में 30 घंटे तक रहेगा प्रवास

Social Share

नई दिल्ली, 8 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार की रात आधिकारिक मोहर लग गई। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13 दिसंबर को आ रहे पीएम मोदी लगभग 30 घंटे तक वाराणसी में प्रवास करेंगे।

लोकार्पण कार्यक्रम में पीएम के साथ रहेंगे 11 राज्यों के सीएम

पीएम मोदी 13 दिसंबर को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम (कॉरिडोर) का लोकार्पण करेंगे। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में ही संतों को संबोधित करने के बाद वह गंगा आरती में शिरकत करेंगे। उनके साथ 11 राज्यों के मुख्यमंत्री रहेंगे।

वाराणसी आगमन के बाद सबसे पहले बाबा कालभैरव मंदिर में मत्था टेंकेंगे

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम मोदी 13 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचेंगे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य जनप्रतिनिधि उनकी आगवानी करेंगे। पीएम, सीएम और राज्यपाल सेना के हेलीकॉप्टर से सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से बाबा कालभैरव मंदिर पहुंचेंगे।

लोकार्पण समारोह का सजीव प्रसारण होगा

बाबा कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद पीएम मोदी सहित अन्य नेता सड़क मार्ग से खिड़किया घाट पर जाएंगे। रो-रो पास क्रूज से दोपहर लगभग 1.30 बजे मणिकर्णिका घाट पर उतरकर धाम में पहुंचेंगे। मंदिर परिसर में श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने के बाद दोपहर करीब 1.50 बजे लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण का सीधा प्रसारण देश के 51 हजार से ज्यादा मंदिर, देवालय आदि जगहों पर किया जाएगा।

बाबा दरबार में दो घंटे तक रहने के बाद पीएम मोदी गंगा के जरिए क्रूज से रविदास घाट जाएंगे। यहां से उनका काफिला बनारस रेल इंजन कारखाना (बीएलडब्ल्यू) जाएगा, जहां वीआईपी अतिथि गृह में वह आराम करेंगे। प्रधानमंत्री दोबारा सड़क मार्ग से फिर रविदास घाट पर शाम तकरीबन 5 बजे जाएंगे।

रो-रो क्रूज पर मुख्यमंत्रियों और राज्यपाल के साथ चाय पर चर्चा करेंगे

रविदास घाट पर भाजपाशासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ रो-रो क्रूज पर सवार होंगे। मुख्यमंत्रियों और राज्यपाल के साथ पीएम मोदी चाय पर चर्चा करेंगे। बदलता बनारस पर चर्चा होगी। काशी में हुए और हो रहे विकास कार्यों को अपने-अपने राज्यों में कराने पर भी मशवरा किया जाएगा। क्रूज से ही सभी नेतागण गंगा आरती का नजारा लेंगे। वह क्रूज से खिड़किया घाट जाएंगे, फिर लौटकर रविदास घाट पर पहुंचेंगे। लौटते वक्त क्रूज पर डिनर भी होगा। सड़क मार्ग से बीएलडब्ल्यू जाएंगे, जहां रात्रि विश्राम करेंगे।

पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक में देंगे चुनावी जीत का मंत्र

पीएम मोदी 14 दिसंबर की सुबह भाजपा संगठन के काशी, वाराणसी महानगर और जिला पदाधिकारियों के साथ औपचारिक बैठक करेंगे। बैठक में संगठन की मजबूती और विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र देंगे। वह बीएलडब्ल्यू परिसर स्थित प्रशासनिक भवन के सभागार में मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। करीब चार घंटे तक चलने वाले सम्मेलन में मुख्यमंत्री गण अपने-अपने राज्यों के कार्यों और योजनाओं का प्रजेंटेशन देंगे।

विहंगम योग समाज के वार्षिकोत्सव में शिरकत करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी दोपहर तीन बजे बीएलडब्ल्यू परिसर से हेलीकॉप्टर से शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के उमरहां स्थित स्वर्वेद मंदिर के पास विहंगम योग समाज के 98वें वार्षिकोत्सव में भाग लेने पहुंचेंगे। वहां डेढ़ घंटे तक विभिन्न कार्यक्रमों में शरीक होने के बाद सीधे हेलीकॉप्टर से बाबतपुर एयरपोर्ट को रवाना होंगे। शाम करीब पांच बजे वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Exit mobile version