Site icon Revoi.in

पीएम मोदी नव वर्ष के पहले दिन जारी करेंगे प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की 10वीं किस्त

Social Share

नई दिल्ली, 30 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्‍यम से प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के अंतर्गत वित्‍तीय लाभ की 10वीं किस्त जारी करेंगे। इसके तहत 10 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि अंतरित की जाएगी।

अब तक 1.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि अंतरित की जा चुकी

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत पात्र किसान परिवार को प्रति वर्ष छह हजार रुपये का वित्‍तीय लाभ उपलब्‍ध कराया जाता है। यह राशि दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तो में सीधे लाभार्थियों के खाते में अंतरित की जाती है। किसानों को अब तक 1.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि अंतरित की जा चुकी है।

दो करोड़ किसानों को 10वीं किस्त के लिए और इंतजार करना पड़ेगा

फिलहाल दो करोड़ से अधिक किसानों को 10वीं किस्त के लिए अभी और इंतजार करना होगा। दरअसल, पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों की संख्या 12 करोड़ से अधिक है। वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के पीएम मोदी एक जनवरी को दोपहर 12.30 बजे करीब 10 करोड़ किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे। यानी दो करोड़ से अधिक किसानों को 10वीं किस्त के लिए अभी और इंतजार करना होगा।

इन किसानों को मिलेंगे चार हजार रुपये 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को अब तक कुल नौ किस्तें मिल चुकी हैं। कुछ किसान ऐसे भी हैं, जिन्हें 9वीं किस्त के पैसे नहीं मिले हैं। ऐसे में जिन किसानों को 9वीं किस्त नहीं मिली है, उन्हें इस बार 9वीं और 10वीं किस्त के पैसे साथ में मिलेंगे।

351 किसान उत्‍पादक संगठनों के लिए इक्विटी अनुदान भी जारी होगा

प्रधानमंत्री मोदी लगभग 351 किसान उत्‍पादक संगठनों के लिए 14 करोड रुपये से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी करेंगे। इससे 1.24 लाख से अधिक किसान लाभान्वित होंगे। इस दौरान पीएम मोदी किसान उत्‍पादक संगठनों से बातचीत करेंगे और लोगों को सम्‍बोधित करेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।