Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी 4 अक्टूबर को कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली ,3अक्टूबर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार, 4 अक्टूबर को शाम लगभग 6:30 बजे नई दिल्ली के ताज पैलेस होटल में कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन में भाग लेंगे। इस अवसर पर वे उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।

4 से 6 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन

इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को एक बयान में बताया है कि कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन का तीसरा संस्करण 4 से 6 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा।

सम्मेलन में इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा

इस वर्ष का सम्मेलन हरित परिवर्तन के वित्तपोषण, भू-आर्थिक विखंडन और विकास के निहितार्थ, लचीलापन बनाए रखने के लिए नीतिगत कार्यवाही के सिद्धांतों जैसे विषयों पर केंद्रित होगा।

सम्मेलन में भारतीय एवं अंतरराष्ट्रीय विद्वान और नीति निर्माता, भारतीय अर्थव्यवस्था और वैश्विक दक्षिण की अर्थव्यवस्थाओं के सामने आने वाले कुछ सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन का आयोजन आर्थिक विकास संस्थान द्वारा वित्त मंत्रालय के साथ साझेदारी में किया जा रहा है।

Exit mobile version