Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी लाइफस्टाइल फॉर द इनवायरमेंट मूवमेंट लॉन्च करेंगे, बिल गेट्स भी होंगे शामिल

Social Share

नई दिल्ली, 5 जून। प्रधानमंत्री मोदी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज शाम ‘लाइफस्टाइल फार द एनवायरनमेंट मूवमेंट’ नाम की एक अंतरराष्ट्रीय पहल की शुरुआत करने वाले हैं। यह खास कार्यक्रम शाम छह बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा। इस कार्यक्रम के जरिए दुनियाभर के लोगों, समुदायों और संगठनों को पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन शैली अपनाने और प्रभावित करने पर जोर दिया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय पहल पर्यावरण की रक्षा के लिए ही शुरू किया जा रहा यह कार्यक्रम

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी है। पीएमओ के अनुसार यह अंतरराष्ट्रीय पहल पर्यावरण की रक्षा के लिए ही शुरू की जा रही है, जिसे पीएम मोदी ने 26वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के दौरान ग्लासगो में पेश किया था। इस कार्यक्रम में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के को-फाउंडर्स बिल गेट्स भी मौजूद होंगे।

कार्यक्रम के दौरान लाइफ ग्लोबल कॉल फॉर पेपर्सकी भी शुरुआत होगी

पीएमओ ने यह भी बताया कि कार्यक्रम के दौरान ‘लाइफ ग्लोबल कॉल फॉर पेपर्स’ की भी शुरुआत होगी। इसके जरिए अकादमी विश्वविद्यालय और रिसर्च इंस्टीट्यूट से सुझाव लिए जाएंगे। साथ ही लोगों समुदाय और संगठनों को पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवनशैली जीने के लिए राजी करने की एक ईमानदार कोशिश की जाएगी।

Exit mobile version