Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी आज करेंगे ‘यशोभूमि’ का उद्घाटन, इसमें दुनिया की सबसे बड़ी एमआईसीई सुविधा उपलब्ध

Social Share

नई दिल्ली, 16 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर (आईआईसीईसी) के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे, जिसे ‘यशोभूमि’ नाम दिया गया है। साथ ही वह दिल्ली एक्सप्रेस मेट्रो एक्सप्रेस लाइन पर एक नए स्टेशन द्वारका सेक्टर-25 का भी उद्घाटन करेंगे।

नए मेट्रो स्टेशन यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25का भी होगा उद्घाटन

पीएम मोदी ने खुद X पर तस्वीरें शेयर करते हुए कहा, ‘कल, 17 सितम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे, मैं दिल्ली के द्वारका में एक अत्याधुनिक और आधुनिक सम्मेलन और एक्सपो सेंटर यशोभूमि के चरण-1 का उद्घाटन करूंगा।’

उन्होंने कहा,  ‘मुझे विश्वास है कि सम्मेलनों और बैठकों के लिए यह एक अत्यंत लोकप्रिय गंतव्य होगा। यह दुनियाभर से प्रतिनिधियों को आकर्षित करेगा। आप सभी को यह जानकर भी खुशी होगी कि यशोभूमि भी स्थिरता का पर्याय बनने जा रही है। आधुनिक अपशिष्ट जल उपचार प्रणाली है, वर्षा जल संचयन के प्रावधान हैं। नए मेट्रो स्टेशन ‘यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25′ का भी उद्घाटन किया जाएगा, एयरपोर्ट एक्सप्रेस से जुड़ेगा।’

यशोभूमि की विशेषताएं

यशोभूमि 8.9 लाख वर्ग मीटर से अधिक के परियोजना क्षेत्र और 1.8 लाख वर्ग मीटर से अधिक के कुल निर्मित क्षेत्र के साथ दुनिया की सबसे बड़ी एमआईसीई (बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनियां) सुविधाओं में से एक बनने जा रही है। 73,000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में बने कन्वेंशन सेंटर में 15 कन्वेंशन कक्ष शामिल हैं।

कन्नेंशन सेंटर में मुख्य सभागार, एक बॉलरूम और 13 बैठक कक्ष शामिल हैं, जिनकी कुल क्षमता 11,000 प्रतिनिधियों को रखने की है। मुख्य सभागार कन्वेंशन सेंटर में लगभग 6,000 मेहमानों की बैठने की क्षमता है। बॉलरूम लगभग 2,500 मेहमानों की मेजबानी कर सकता है, जिसमें 500 लोगों के बैठने के लिए एक अतिरिक्त खुला क्षेत्र है। आठ मंजिलों में फैले 13 बैठक कक्ष हैं।

Exit mobile version