Site icon hindi.revoi.in

मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, कई निवेशक होंगे शामिल

Social Share

नई दिल्ली, 11 जनवरी। पीएम मोदी मध्य प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे। दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन इंदौर के ब्रिलियंट क्नेंशन सेंटर में होगा। पीएम मोदी वर्चुअली इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी अपना संबोधन भी देंगे। शुभारंभ सत्र में सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी एवं गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली का संबोधन भी होगा।

प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी समिट को संबोधित करेंगे। उनके अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का भी वर्चुअल संबोधन होगा।

11 और 12 जनवरी को होने वाले इस समिट में 84 देशों के 447 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके अलावा, इसमें सभी जी-20 के प्रतिनिधि, 5 हजार से ज्यादा उद्योगपति और प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

समिट के पहले दिन दोपहर दो बजे से एग्रीकल्चर, फूड एंड डेयरी प्रोसेसिंग, फार्मास्युटिकल और हेल्थ केयर, नेचुरल गैस एंड पेट्रो केमिकल्स सेक्टर में अवसर, रिन्यूवल एनर्जी विषय पर सत्र आयोजित होंगे। दोपहर तीन बजे से टेक्सटाइल और गारमेंट विषय पर विशेष सत्र भी होगा। शाम चार से साढ़े 5 बजे तक आईटी, पर्यटन, लॉजिस्टिक एंड वेयर-हाउसिंग, अर्बन एरिया में इंफ्रा-स्ट्रक्चर डेवलपमेंट विषय पर सत्र होंगे।

Exit mobile version