Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी आज गाजियाबाद में करेंगे नमो भारत ट्रेन का उद्घाटन, ट्रैफिक गाइडलाइंस जारी

Social Share

नई दिल्ली, 4 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नमो भारत रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के एक नए सेक्शन का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी पूर्वाह्न करीब 11 बजे साहिबाबाद से नई लॉन्च की गई नमो भारत ट्रेन में यात्रा करते हुए इस अवसर की शोभा बढ़ाएंगे।

RRTS का नया सेक्शन सार्वजनिक परिवहन में मील का पत्थर साबित होगा

RRTS का नया सेक्शन सार्वजनिक परिवहन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। यह नया 12 किलोमीटर का खंड गाजियाबाद के साहिबाबाद को दिल्ली के न्यू अशोक नगर से जोड़ेगा, जो आनंद विहार से होकर गुजरेगा। इस विस्तार के साथ RRTS का परिचालन खंड 42 किलोमीटर से बढ़कर 54 किलोमीटर हो जाएगा, जिसमें कुल 11 स्टेशन होंगे।

आरआरटीएस साहिबाबाद और आनंद विहार के बीच अपने ट्रायल रन के कारण पहले ही सुर्खियों में है, जो अक्टूबर 2024 में शुरू हो चुका है। मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त द्वारा प्रमाणित होने के बाद यह विस्तार, इस क्षेत्र में आवागमन में और आसानी और बेहतर कनेक्टिविटी का वादा करता है।

वर्तमान में नमो भारत ट्रेनें साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच 42 किलोमीटर की दूरी पर चलती हैं, जिसमें गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और मोदी नगर जैसे नौ स्टेशन शामिल हैं। नए सेक्शन के उद्घाटन से न केवल मार्ग का विस्तार होगा, बल्कि आरआरटीएस को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अधिक कुशल और तेज़ यात्रा का मार्ग प्रशस्त करके शहरी पारगमन के परिवर्तनकारी समाधान के रूप में भी चिह्नित किया जाएगा।

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का उद्देश्य दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा के समय को लगभग एक घंटे तक कम करना है, जिससे यह दैनिक यात्रियों के लिए एक गेम-चेंजर बन जाएगा।

इस बीच गाजियाबाद यातायात पुलिस ने RRTS के नए सेक्शन के उद्घाटन से पहले हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवधान को कम करने के लिए एक विस्तृत सलाह जारी की है। इसके तहत सुबह सात बजे से लेकर कार्यक्रम के समापन तक कई मार्गों पर यातायात की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। मोहन नगर और हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के प्रवेश द्वार के बीच का हिस्सा, यूपी गेट, वसुंधरा और वैशाली की ओर जाने वाले मार्ग जैसे कुछ प्रमुख क्षेत्रों से बचना होगा।

यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है। यातायात पुलिस ने स्थिति को संभालने में मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर और वरिष्ठ यातायात अधिकारियों के संपर्क विवरण भी साझा किए हैं। हेल्पलाइन पर 9643322904 या 0120-2986100 पर संपर्क किया जा सकता है।

Exit mobile version