मुंबई, 31 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 12 जनवरी को देश के सबसे लंबे समुद्री पुल ‘मुंबई ट्रांस हॉर्बर लिंक’ का उद्घाटन करेंगे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को यहां मीडिया को यह जानकारी दी।
सेवरी व रायगढ़ के न्हावा शेवा की 21.8 किमी की दूरी 15-20 मिनट में तय होगी
शिंदे ने पत्रकारों से कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को एमटीएचएल का उद्घाटन करेंगे। इस पुल से इससे जुड़े क्षेत्रों में आर्थिक विकास संभव हो सकेगा।’ उन्होंने कहा कि मुंबई के सेवरी और रायगढ़ जिले के न्हावा शेवा क्षेत्र के बीच 21.8 किलोमीटर लंबे पुल के उद्घाटन के बाद यात्रा में केवल 15-20 मिनट का समय लगेगा, जिसमें अभी दो घंटे का समय लगता है।
छह लेन वाले पुल का 16.5 किलोमीटर लंबा हिस्सा समुद्र के ऊपर है
अधिकारियों के अनुसार, एमटीएचएल मुख्य मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा, जो राज्य के दो सबसे बड़े शहरों को जोड़ता है। छह लेन वाले इस पुल का 16.5 किलोमीटर लंबा हिस्सा समुद्र के ऊपर है, जबकि 5.5 किलोमीटर हिस्सा जमीन पर है।