Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी 30 दिसम्बर को अयोध्या एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन, वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे

Social Share

अयोध्या, 20 दिसम्बर। रामनगरी अयोध्या में लगभग 350 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 30 दिसम्बर को देश की जनता को समर्पित हो जाएगा। इस निमित्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 30 दिसम्बर को अयोध्या आगमन कार्यक्रम निश्चित हो गया है।

हालांकि, अभी प्रधानमंत्री के आने और जाने का समय निर्धारित नहीं है। लेकिन, यह तय है कि उस दिन पीएम मोदी हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे और अयोध्या से दिल्ली के लिए जाने वाली पहली फ्लाइट को भी रवाना करेंगे। यह फ्लाइट 11.20 बजे दिल्ली से अयोध्या पहुंचेगी। इसके बाद अयोध्या से वापस इसे दिल्ली रवाना किया जाएगा।

एयरपोर्ट पर ही पीएम की बड़ी जनसभा की तैयारी

अयोध्या आगमन पर पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं, जिसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है। एयरपोर्ट पर प्रस्तावित जनसभा में लगभग दो लाख कार्यकर्ताओं को जुटाने के लिए स्थानीय पार्टी नेता जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं। जनसभा के माध्यम से पीएम मोदी अयोध्या में जहां मंदिर निर्माण समेत विभिन्न विकास योजनाओं को जनता के सामने लाएंगे वहीं अयोध्या को कई और सौगातें भी दे सकते हैं।

अयोध्या रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का भी उद्घाटन भी करेंगे

प्रधानमंत्री द्वारा अयोध्या रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाए जाने को लेकर रेल मंत्रालय भी तैयारी में जुटा है। संभावना जताई जा रही है कि 30 दिसम्बर को ही पीएम मोदी अयोध्या रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का भी उद्घाटन करेंगे।

अयोध्या से दिल्ली की फ्लाइट को रवाना करेंगे

कमिश्नर गौरव दयाल ने कहा कि 30 दिसम्बर को संभावना है कि प्रधानमंत्री एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। उसी के दृष्टिगत तैयारी हो रही है। इसके साथ ही नवनिर्मित अयोध्या रेलवे स्टेशन का भी वह उद्घाटन करेंगे। अयोध्या रेलवे स्टेशन से ही वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे।

Exit mobile version