नई दिल्ली, 26 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड-19 के मामलों में लगातार वृद्धि को देखते हुए बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण बैठक में एक प्रस्तुति देंगे। मुख्यमंत्रियों के संग पीएम मोदी की यह समीक्षा बैठक में मध्याह्न 12 बजे होगी।
पीएम मोदी ने भी मंगलवार को इस संबंध में ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट मे लिखा, ‘कल दोपहर 12 बजे, 27 अप्रैल, राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ COVID-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए बातचीत करेंगे।’
At 12 noon tomorrow, 27th April, will be interacting with state Chief Ministers to review the COVID-19 situation.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 26, 2022
गौरतलब है कि 25 अप्रैल को दिनभर देशभर में कोविड-19 के 2,483 नए मामले दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दैनिक बुलेटिन के अनुसार भारत में कोरोना संक्रमण के पुष्ट मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,62,569 हो गई है, जबकि सक्रिय मामले पिछले एक हफ्ते में लगभग पांच हजार की बढ़ोतरी के बीच 15,636 हैं। इसी क्रम में कोरोना मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,23,622 तक जा पहुंची है।
पीएम मोदी ने पिछले रविवार को ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम में भी नागरिकों से मास्क पहनने और बार-बार हाथ धोने जैसे कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करना जारी रखने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा था, ‘आपको भी कोरोना वायरस से सतर्क रहना होगा। मास्क पहनकर, नियमित अंतराल पर हाथ धोना, रोकथाम के लिए जो भी जरूरी उपाय हैं, उनका पालन करते रहें।’
इस बीच, वायरोलॉजिस्ट और पूर्व क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी) वेल्लोर के प्रोफेसर डॉ. टी. जैकब जॉन ने कहा कि भारत में कोविड -19 महामारी की चौथी लहर की संभावना बेहद कम है।