Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी 16 नवम्बर को 3 देशों के 6 दिवसीय दौरे पर जाएंगे, ब्राजील में G-20 समिट में लेंगे हिस्सा

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 12 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 16 से 21 नवम्बर तक तीन देशों – नाइजीरिया, ब्राजील व गयाना के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह ब्राजील में G-20 शिखर सम्मेलन में भी भागीदारी करेंगे। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

रियो डी जेनेरियो में 18-19 नवम्बर को G-20 समिट

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पीएम मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा की तरफ से आयोजित G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 18 व 19 नवम्बर को रियो डी जेनेरियो में रहेंगे। मंत्रालय ने कहा कि ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के साथ भारत G-20 त्रिगुट का हिस्सा है और जी-20 शिखर सम्मेलन की चर्चाओं में सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है।

बयान में कहा गया कि शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी वैश्विक महत्व के विभिन्न मुद्दों पर भारत की स्थिति को सामने रखेंगे और पिछले दो वर्षों में भारत द्वारा आयोजित जी-20 नई दिल्ली नेताओं के घोषणापत्र और वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलनों के परिणामों पर चर्चा करेंगे।

17 वर्षों में किसी भारतीय पीएम की पहली नाइजीरिया यात्रा

वहीं दूसरी तरफ नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 16 से 17 नवम्बर तक नाइजीरिया की यात्रा करेंगे। बयान के अनुसार, 17 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली नाइजीरिया यात्रा होगी। बयान में कहा गया है कि यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री भारत और नाइजीरिया के बीच रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करने के लिए वार्ता करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए आगे के अवसरों पर चर्चा करेंगे।

1968 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला गयाना दौरा

पीएम मोदी छह दिवसीय यात्रा के अंतिम चरण में गयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के निमंत्रण पर 19 से 21 नवम्बर को कैरेबियाई देश की राजकीय यात्रा भी करेंगे। गयाना की यह यात्रा 1968 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी।

Exit mobile version