Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी आज 9 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, 11 राज्यों के धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ने का लक्ष्य

Social Share

नई दिल्ली, 23 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नौ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। ये सभी सेमी-हाई स्पीड ट्रेनें आठ कोच वाली ट्रेनें होंगी। ये ट्रेनें 11 राज्यों से होकर गुजरेंगी, उनमें राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात शामिल हैं।

दरअसल, इन नई सेमी-हाई स्पीड ट्रेनों से 11 राज्यों के धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ने की योजना है। जिन नौ मार्गों ये ट्रेनें चलाई जाएंगी, वे रांची-हावड़ा, पटना-हावड़ा, विजयवाड़ा-चेन्नई, तिरुनेलवेली-चेन्नई, राउरकेला-पुरी, उदयपुर-जयपुर, कासरगोड-तिरुवनंतपुरम, जामनगर-अहमदाबाद और हैदराबाद-बेंगलुरु हैं।

तमिलनाडु को मिलेगी तीसरी वंदे भारत

तिरुनेलवेली-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन तिरुनेलवेली जंक्शन से सुबह छह बजे रवाना होगी और दोपहर 1.50 बजे के आसपास चेन्नई पहुंचेगी, जबकि वापसी यात्रा मंगलवार को छोड़कर सभी दिनों में 2:50 बजे शुरू होगी। लोकोमोटिव 83.30 किमी की औसत गति से संचालित किया जाएगा और विरुधुनगर, मदुरै, डिंडीगुल और तिरुचि में रुकेगी। पिछले साल नवम्बर में चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस और चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत ट्रेन के लॉन्च के बाद यह तमिलनाडु की तीसरी वंदे भारत ट्रेन है।

वंदे भारत के संचालन से यात्रियों का काफी समय बच सकेगा

एक सरकारी बयान कहा गया है कि ये ट्रेनें देशभर में कनेक्टिविटी में सुधार और रेल यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक कदम हैं। बयान में कहा गया, ‘वंदे भारत ट्रेन अपने संचालन के मार्गों पर सबसे तेज गति वाली ट्रेन होंगी और इससे यात्रियों का काफी समय बच सकेगा।’

बयान के अनुसार राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी और कासरगोड-तिरुवनंतपुरम मार्ग पर वर्तमान सबसे तेज ट्रेन की तुलना में, वंदे भारत ट्रेन से संबंधित गंतव्यों के बीच यात्रा के समय में लगभग तीन घंटे की कटौती होगी। इसी तरह हैदराबाद-बेंगलुरु के मार्ग पर ढाई घंटे से अधिक जबकि तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई मार्ग पर सफर में दो घंटे से अधिक की कटौती होगी।

वंदे भारत ट्रेन के जरिये रांची-हावड़ा, पटना-हावड़ा और जामनगर-अहमदाबाद के बीच यात्रा का समय इन गंतव्यों के बीच वर्तमान में उपलब्ध सबसे तेज ट्रेन की तुलना में लगभग एक घंटे कम हो जाएगा। उदयपुर-जयपुर के बीच करीब आधा घंटा कम हो जाएगा।

राजस्थान को भी मिल रही तीसरी वंदे भारत

इस बीच उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस राजस्थान की तीसरी वंदे भारत ट्रेन होगी। उन्होंने बताया कि 24 सितम्बर को गाड़ी संख्या 09679, उदयपुर-जयपुर वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन उदयपुर से अपराह्न 12.30 बजे रवाना होगी और शाम 7.20 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09680, जयपुर-उदयपुर वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन जयपुर से शाम 7.50 बजे रवाना होगी और मध्यरात्रि बाद 02.35 बजे उदयपुर पहुंचेगी।

जयपुर-उदयपुर-जयपुर वंदे भारत की नियमित सेवा 25 सितम्बर से शुरू होगी

उन्होंने बताया कि जयपुर-उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की नियमित सेवा 25 सितम्बर से शुरू होगी। गाड़ी संख्या 20979, उदयपुर-जयपुर वंदे भारत सुपरफास्ट 25 सितम्बर से सप्ताह में छह दिन (मंगलवार को छोड़कर) उदयपुर से सुबह 07.50 बजे रवाना होगी और अपराह्न 14.05 बजे जयपुर पहुंचेगी।

किरण ने बताया कि इसी प्रकार गाडी संख्या 20980, जयपुर-उदयपुर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस 25 सितंबर से सप्ताह में छह दिन (मंगलवार को छोड़कर) जयपुर से अपराह्न 3.45 बजे रवाना होगी और रात 10.00 बजे उदयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन राणा प्रताप नगर, मावली, चित्तौड़गढ, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर व किशनगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी।

Exit mobile version