Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी 26 जून को 5 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, गोवा-मुंबई सहित पांच रूट पर चलेंगी ये ट्रेनें

Social Share

नई दिल्ली, 14 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जून को देशवासियों को एक साथ पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का तोहफा देने जा रहे हैं। भारतीय रेलवे के अनुसार मुंबई-गोवा रूट पर वंदे भारत ट्रेन के साथ चार और नए रूट पर 26 जून से इन सेमी हाईस्पीड ट्रेनों की शुरुआत होगी।

गौरतलब है कि मुंबई-गोवा वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन समारोह पहले तीन जून को निर्धारित था, लेकिन ओडिशा के बालासोर में दो जून की शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन समारोह रद कर दिया गया था।

इन पांच मार्गों पर चलेंगी नई वंदे भारत एक्सप्रेट ट्रेनें

रेलवे सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सेमी हाईस्पीड ट्रेन की शुरुआत करने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि जिन पांच मार्गों पर वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएंगा, उनमें मुंबई-गोवा, बेंगलुरु-हुबली, पटना-रांची, भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर शामिल हैं। यह पहला मौका है, जब पांच वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन एक ही दिन शुरू होगा।

गोवा की पहली वंदे भारत ट्रेन मडगांव व मुंबई सीएसटी के बीच चलेगी

गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मडगांव और मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसटी) के बीच चलेगी। ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन की दूरी लगभग साढ़े सात घंटे में पूरी करेगी और दोनों स्थानों को जोड़ने वाली वर्तमान सबसे तेज ट्रेन की तुलना में यात्रा के समय को बचाने में मदद करेगी।

Exit mobile version