नई दिल्ली, 18 सितम्बर। संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को लोकसभा एवं राज्यसभा की कार्यवाही नए संसद भवन में संचालित होगी। सोमवार को इसकी घोषणा दोनों सदनों में की गई। इसके लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। नई संसद में सांसदों के प्रवेश को खास बनाने की तैयारी है। सभी सांसद पुरानी संसद से नई बिल्डिंग तक पैदल जाएंगे और अपने हाथों में संविधान की प्रति लेकर चलेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसदों को लीड करेंगे। इसके बाद नए सदन में प्रधानमंत्री मोदी और राज्यसभा के सभापति का भाषण होगा।
नई बिल्डिंग में कार्यवाही की शुरुआत का समय भी तय हो चुका है। लोकसभा की बैठक मंगलवार दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर नए संसद भवन में होगी। वहीं, राज्यसभा की बैठक दोपहर सवा दो बजे नए संसद भवन में होगी।
Members of #RajyaSabha & #LokSabha are requested to assemble in the Central Hall of Parliament at 11 AM on 19.09.2023 for a function to commemorate the rich legacy of the Parliament of India and resolve to make Bharat a developed Nation by 2047: P.C. Mody, Secretary-General, RS pic.twitter.com/7iVYOOTtD4
— SansadTV (@sansad_tv) September 18, 2023
इसके पूर्व आज दोनों सदनों में ‘संविधान सभा से अब तक 75 वर्षों की संसदीय यात्रा-उपलब्धियां, अनुभव, स्मृतियां और सीख’ विषय पर चर्चा हुई। इस चर्चा के पूरा होने पर राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और लोकसभा में अध्यक्ष ओम बिरला ने घोषणा की कि अगली बैठक नये संसद भवन में होगी।
बिरला ने सोमवार को सदन की कार्यवाही को स्थगित करते हुए घोषणा की कि सदन की अगली बैठक मंगलवार को अपराह्न एक बजकर 15 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, धनखड़ ने उच्च सदन की कार्यवाही को स्थगित करते हुए घोषणा की कि सदन की अगली बैठक मंगलवार को अपराह्न सवा दो बजे शुरू होगी। संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितम्बर तक चलने का कार्यक्रम है।
नई संसद भवन में नई शुरुआत की उम्मीद
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा, ‘हम जब नए भवन में प्रवेश करने जा रहे हैं, तब इस भवन की स्मृतियां हमारी स्मृति में सदैव अंकित रहेंगी। बिरला का कहना था कि इस 75 वर्ष की यात्रा में पूर्व नेताओं और सदस्यों ने जिस प्रकार इस सदन की गरिमा और प्रतिष्ठा को स्थापित किया, उसके कारण लोकतंत्र की प्रतिष्ठा बढ़ी है।’
"सदन में कई गंभीर मुद्दों पर एकमत हो कर देशहित में निर्णय लिए हैं, उससे भी बेहतर, नए भवन में एकमत से, सामूहिकता से निर्णय लेंगे ताकि भारत की लोकतंत्र की प्रतिष्ठा विश्व में और बढ़े।"
#NewParliamentBuilding में जाने की पूर्व संध्या पर लोक सभा अध्यक्ष का संदेश। #SpecialSession pic.twitter.com/koDRArcPIj— SansadTV (@sansad_tv) September 18, 2023
ओम बिरला ने कहा, ‘हम नए भवन में हमारे संसदीय लोकतंत्र की यात्रा शुरू करेंगे। हम नए भवन में नए प्रतिमान स्थापित करेंगे। मैं यह भी अपेक्षा करता हूं कि तख्तियां लाने और सदन को नियोजित ढंग से स्थगित करने की घटनाओं का त्याग होगा। आप श्रेष्ठ परंपराओं को स्थापित करेंगे, ऐसी मेरी अपेक्षा है।’ उन्होंने उम्मीद जताई कि लोकसभा के सदस्य नए भवन में नई उर्जा के साथ बेहतर परिपाटियां स्थापित करेंगे।