Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी कल राष्ट्र को समर्पित करेंगे हरियाणा और पंजाब के दो महत्वपूर्ण चिकित्सा संस्‍थान

Social Share

नई दिल्ली, 23 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को हरियाणा और पंजाब में दो महत्वपूर्ण चिकित्सा संस्‍थान राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वह पहले हरियाणा के फरीदाबाद में अमृता अस्पताल का उद्घाटन करेंगे और उसके बाद पंजाब के मोहाली में मुल्लांपुर स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

फरीदाबाद के अमृता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 2,600 बिस्तरों की व्यवस्था

अमृता अस्पताल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है, जिसमें दो हजार 600 बिस्‍तरों की व्‍यवस्‍था है। यह अस्‍पताल करीब छह हजार करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। इससे फरीदाबाद और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लोगों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। इस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का प्रबंधन माता अमृतानंदमयी मठ द्वारा किया जाएगा।

660 करोड़ की लागत से मोहाली में भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र का निर्माण

वहीं होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र में 300 बिस्‍तरों वाला अस्पताल है। इसमें शल्‍य चिकित्‍सा, रेडियोथेरेपी, कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी और अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्‍ध हैं, जिससे कैंसर का इलाज किया जा सकेगा।

मोहाली अस्पताल पंजाब और पड़ोसी क्षेत्र के लोगों को विश्व स्तरीय कैंसर देखभाल प्रदान करने के प्रयास का हिस्सा है। यह अस्पताल परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत एक सहायता प्राप्त संस्थान टाटा मेमोरियल सेंटर द्वारा 660 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है।

Exit mobile version