Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे जाएंगे, पीएम शेरिंग ने खुलकर की तारीफ

Social Share

नई दिल्ली, 17 दिसंबर। पड़ोसी देश भूटान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार नगदग पेल जी खोरलो (Ngadag Pel gi Khorlo) से नवाजा है। भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने ट्विटर पर इस आशय की जानकारी दी है।

पीएम मोदी ने पिछले कुछ वर्षों में बिना शर्त दोस्ती निभाई

शेरिंग ने एक ट्वीट में कहा है कि पीएम मोदी ने पिछले कुछ वर्षों में बिना शर्त दोस्ती निभाई है और कोरोना वायरस महामारी के दौरान भूटान की बेहद मदद की है। शेरिंग ने यह भी कहा कि उन्होंने पीएम मोदी को एक आध्यात्मिक इंसान के तौर पर देखा है।

गौरतलब है कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने पहला विदेश दौरा भूटान का किया था। 2019 में दूसरी बार पीएम बनने के बाद भी अगस्त महीने में उन्होंने भूटान का दौरा किया था। हाल के वर्षों में भारत और भूटान के बीच संबंध लगातार मजबूत हुए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इन्हीं कारणों से पीएम मोदी को भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की घोषणा की गई है।

अन्य कई देशों के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा जा चुका है

इससे पहले भी पीएम मोदी को कई देशों से सर्वोच्च सम्मान प्राप्त हो चुका है। यह दर्शाता है कि पीएम मोदी की विदेश नीति से दुनिया के कई देश प्रभावित हुए हैं। सर्वोच्च सम्मान के इस क्रम में मालदीव ने पीएम मोदी को विदशी हस्तियों को दिए जाने वाले देश के सर्वोच्च सम्मान ‘रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन’ से सम्मानित किया था।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान- सेंट एंड्रयू अवॉर्ड के लिए पीएम मोदी को नामित किया था। वह खाड़ी देश यूएई के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार जायेद मेडल से भी सम्मानित हो चुके हैं। वहीं 2018 में फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने भी उन्हें ‘ग्रांड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन’ से सम्मानित किया था।

संयुक्त राष्ट्र संघ भी चैंपियन ऑफ द अर्थसम्मान दे चुका है

वर्ष 2016 में पीएम मोदी को सऊदी अरब द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान किंग अब्दुल अजीज साश अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें अफगानिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान अमानुल्ला खान से सम्मानित किया जा चुका है। विभिन्न देशों से सम्मान पा चुके पीएम मोदी को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा भी वर्ष 2018 में ‘चैंपियन ऑफ द अर्थ’ सम्मान से नवाजा जा चुका है।

Exit mobile version