नई दिल्ली, 21 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। यह संबोधन ऐसे समय पर हो रहा है, जब देश में वस्तु एवं सेवा कर (GST) की नई दरें सोमवार (22 सितम्बर) से लागू होने जा रही हैं। हालांकि प्रधानमंत्री किस विषय पर बोलेंगे, यह स्पष्ट नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि वह जीएसटी 2.0 सुधारों पर विस्तार से बता सकते हैं।
जीएसटी की नई दरें सोमवार से लागू हो जाएंगी
संभावना यह भी है कि पीएम मोदी ‘स्वदेशी’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को दोहराएं। इसके साथ ही अमेरिका में एच-1बी वीजाधारकों पर हाल में हुई काररवाई पर, जिससे बड़ी संख्या में भारतीय पेशेवर प्रभावित हुए हैं, भी वह अपने विचार रख सकते हैं।
पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर संबोधन में नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स लाने की बात कही थी
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था कि सरकार नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स लाने जा रही है, जो दिवाली से पहले जनता के लिए तोहफा साबित होंगे। उन्होंने कहा था कि साधारण लोगों की जरूरत की चीजों पर टैक्स कम किए जाएंगे और टैक्स व्यवस्था को और सरल बनाया जाएगा। सरकार ने कमेटी के जरिए जीएसटी की समीक्षा की और राज्यों से विचार-विमर्श करने के बाद गत तीन सितम्बर को दिल्ली में हुई 56वीं जीएसटी परिषद बैठक में दरों में बदलाव का फैसला लिया।
3 सितम्बर की बैठक में जीएसटी दरों में बदलाव का फैसला किया गया
नए फैसलों के अनुसार आम लोगों की जरूरत की कई चीजों – जैसे हेयर ऑयल, साबुन, शैंपू, टूथब्रश, टूथपेस्ट, साइकिल, किचन के सामान आदि पर जीएसटी को 18 या 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया। वहीं, यूएचटी दूध, पहले से पैक और लेबल वाला छेना या पनीर पर जीएसटी 5 प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दिया गया है।
आम लोगों की जरूरत की चीजों पर जीएसटी दरें घटाई गईं
चपाती और पराठा जैसे भारतीय ब्रेड पर भी टैक्स पूरी तरह हटा दिया गया है। कृषि वस्तुएं, श्रम-आधारित सामान, दवाएं, कई मेडिकल उपकरण, नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण, मानव निर्मित कपड़े और लगभग सभी खाद्य पदार्थों पर अब 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा।
दूसरी ओर, एसी, डिशवॉशिंग मशीन, छोटी कारें और 350 सीसी या उससे कम क्षमता वाली मोटरसाइकिल पर जीएसटी 18 प्रतिशत तय किया गया है। बस, ट्रक, एंबुलेंस और ऑटो कलपुर्जों पर भी टैक्स घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी के भाषण में इन सभी सुधारों पर विस्तार से चर्चा हो सकती है, जिसे लेकर लोगों और कारोबारियों में उत्सुकता है।

