Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी पूर्वी एशिया सम्मेलन को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे

Social Share

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को 16वें पूर्वी एशिया सम्‍मेलन में भाग लेंगे। इसका आयोजन वर्चुअल रूप में किया जा रहा है। पूर्वी एशिया सम्‍मेलन, हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में प्रमुख नेताओं का एक मंच है। 2005 में स्‍थापना के बाद से इस संगठन ने पूर्वी एशिया के सामरिक और भू-राजनीतिक विकास में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है।

आसियान-भारत सम्‍मेलन में नौवीं बार भागीदारी करेंगे

पीएम मोदी गुरुवार को ब्रुनेई के सुल्तान के निमंत्रण पर 18वें आसियान-भारत सम्‍मेलन में भी हिस्‍सा लेंगे। इसमें आसियान देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्ष और शासनाध्‍यक्ष हिस्‍सा लेंगे।

18वें आसियान-भारत सम्‍मेलन में आसियान-भारत की महत्‍वपूर्ण भागीदारी की स्थिति की समीक्षा की जाएगी और कोविड-19 तथा स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार और वाणिज्‍य, कनेक्टिीविटी और शिक्षा तथा संस्‍कृति सहित महत्‍वपूर्ण क्षेत्रों में प्रगति का जायजा लिया जाएगा। महामारी के बाद आर्थिक बहाली सहित क्षेत्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय गतिविधियों पर भी विचार किया जाएगा।

आसियान-भारत सम्‍मेलन का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। इससे भारत और आसियान देशों को शीर्ष स्‍तर पर विचार-विमर्श का अवसर मिलता है। पीएम मोदी ने पिछले वर्ष नवम्‍बर में 17वें आसियान-भारत सम्‍मेलन में वर्चुअल रूप से हिस्‍सा लिया था। 18वां आसियान-भारत सम्‍मेलन नौवां अवसर होगा, जब प्रधानमंत्री इसमें हिस्‍सा लेंगे।

Exit mobile version